Advertisment

Link Road News: फल विक्रेताओं ने लेडी मंडी निरीक्षक से किया दुर्व्यवहार, मारपीट की कोशिश, युवक का हाथ तोड़ा

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में टीम के साथ अतिक्रमण हटाने निकलीं लेडी मंडी निरीक्षक को अपनी टीम की मौजूदगी में दुर्व्यवहार झेलना पड़ा। फल विक्रेताओं ने टीम के साथ हाथापाई की और रुपए छीन लिए और मारपीट का प्रयास किया।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
ps link road
Listen to this article
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में टीम के साथ अतिक्रमण हटाने निकलीं लेडी मंडी निरीक्षक को अपनी टीम की मौजूदगी में दुर्व्यवहार झेलना पड़ा। फल विक्रेताओं ने टीम के साथ हाथापाई की और रुपए छीन लिए और मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने फल विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, खोड़ा में मारपीट के मामले में एक युवक का हाथ तोड़ दिया गया।

श्वेता सिंह मण्डी निरीक्षक कृषि उत्पादन मण्डी समिति, गाजियाबाद ने थाना लिंक रोड़ में दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च को वह धीरज कुमार, मण्डी पर्यवेक्षक एवं मनीष कुमार सिंह, मण्डी निरीक्षक के साथ अपने कार्य क्षेत्र फल-सब्जी सेक्टर में अतिक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सरकारी डयूटी पर थी। मल्टीपरपज भवन के कोने पर कैफ पुत्र सलीम, निवासी अज्ञात व्यक्ति रास्ते में ठेला लगाकर फल बेच रहा था। हमारे द्वारा इसको रास्ते में से ठेला हटाने के लिए कहा गया, परन्तु इसके द्वारा रास्ते से ठेला नहीं हटाया गया और गाली गलौज करने लगा एवं मार-पीट पर आमादा हो गया। इसके दौरान कैफ ने अपने भाई साजिद और अन्य लोगों को बुलाकर भीड़ एकत्र कर ली और सब मिलकर धक्का-मुक्की, दुर्व्यवहार एवं अभद्रता करने के साथ ही विभिन्न मद में वसूल की गई धनराशि 6634 रुपये को छीनने का प्रयास करने लगे। इनके द्वारा अन्य लोगों को साथ लेकर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई। मेरे साथ धीरज कुमार, मण्डी पर्यवेक्षक सरजी एवं मनीष कुमार, मण्डी निरीक्षक द्वारा इनको जबरदस्ती रोका गया। मंडी निरीक्षक ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से इनके ठेले को खिचवाकर प्रवेश द्वार -1 पर लाया गया। ये आठ-दस लोग प्रवेश द्वार -1 पर आ गये और वहां गाली देने लगे और भविष्य में देखने की धमकी देने लगे। आरोपी अपना ठेला जबरदस्ती खीच कर ले गये। आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे वह आहत हुई हैं। उक्त घटना के फोटोग्राफ भी लिए गए थे। घटना के कई चश्मदीद गवाह भी मौजूद थे। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

खोड़ा में रॉड के वार से सर फोड़ा

Advertisment

दीपक पुत्र दिनेश कुमार पता शनि बाजार वेद विहार आरसी 34 खोडा कालोनी गाजियाबाद ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च को समय 3.20 पर मेरे साथ कुछ लोग ने मारपीट की है। में रास्ते से जा रहा था वह पर झगडा हो रहा था उन लोग ने समझा की यह भी था इस बात पर मेरे साथ मारपीट की है। मेरे सर पर रोड से वार किया है। जिससे मुझे कई चोट सर पर आई हैं और हाथ भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment
Advertisment