गाजियाबाद के लिंक रोड क्षेत्र में एक युवक ने सट्टे में 50 हजार रुपए हारने के बाद पिता से एक लाख रुपए ऐंठने के लिए कार व मोबाइल लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी और पुलिस को सूचना भी दे दी। हालांकि युवक ने घर पर कार का एक्सीडेंट होने की सूचना दी। पुलिस जांच में मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और कार व मोबाइल बरामद कर लिया है।
लिंक रोड क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल गांव में रहने वाले बाबूलाल गौतम साप्ताहिक पैठ बाजार के पदाधिकारी हैं। उनका बेटा बादल गौतम कैब चलाता है। 11 मार्च को बादल ने पुलिस को सूचना दी कि दोपहर में उसे महाराजपुर बॉर्डर से चार युवक 3500 रुपये में हापुड़ जाने के लिए बुक करके ले गए थे। इस दौरान हापुड़ से पहले निजामपुर पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और कार व मोबाइल फोन तथा एक हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान बदमाश उसे टीला मोड़ क्षेत्र में कार से उतारकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक ने अपने पिता को भी फोन किया और बताया कि उसका हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया है और फैसले के लिए एक लाख रुपये लेकर आ जाओ। पिता को उसने मुरादनगर नहर के पास घटना होना बताया। अलग-अलग बातों को लेकर पुलिस को संदेह हुआ और उसे घटनास्थल पर ले गया, लेकिन वह घटनास्थल ही नहीं बता सका। जिसके बाद पूछताछ में उसने लूट की फर्जी कहानी का सच बता दिया। बादल ने पुलिस को बताया कि व सट्टा खेलता था और उस पर कई लोगों का 50 से 60 हजार रुपये का कर्ज हो गया था। कर्जदार उस पर लगातार पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने पिता से एक लाख रुपये ऐंठने के लिए हादसे व लूट की कहानी बनाई थी।
हिंडन के पास छिपा कर रखी थी कार
लिंक रोड़ पुलिस के अनुसार सच्चाई का पता चलने पर पुलिस ने युवक की निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र में हिंडन के पास जंगल में छिपाकर खड़ी की गई कार और उसी में स्विच ऑफ करके रखा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बादल ने पुलिस को बताया कि वह हापुड़ तक सवारी तो ले गया था, लेकिन उन्हें छोड़ने के बाद वह वापसी में मोदीनगर तथा मुरादनगर के रास्ते आया था।
बोलीं एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव
शुरू से ही युवक अलग-अलग बयान दे रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और लूट की फर्जी सूचना देने की बात स्वीकार कर ली। कार और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। युवक से और भी पूछताछ की जा रही है।