/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/KpAXVqNq79UvPlO2i2pL.jpg)
ज़िला न्यायाधीश ने ली बैठक
गाजियाबादवाईबीएन संवाददाता
आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का मौके पर ही निस्तारण किया जाता है. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लंबे समय से लटके वादों का निस्तारण किया जाता है. जिससे लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत होती है.
8 मार्च को लगेगी लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद द्वारा 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लोक अदालत से जहां एक तरफ विभिन्न विभागों को राजस्व की वसूली होती है. वहीं, दूसरी तरफ न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है।
बैठक आयोजित
इस संबंध में जिला जज अनिल कुमार ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले मुकदमों को भी चिन्हित किया गया।
एक लाख 34 हज़ार वाद चिन्हित
बैठक में 134 000 मुकदमों को चिन्हित किया गया जो कि लोग अदालत में पेश किए जाएंगे इनके निस्तारण की संभावना जताई गई।राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, दाखिल खारिज, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे आदि का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा.
यह रहे मौजूद
बैठक में न्यायिक अधिकारियों के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 हीरालाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नजारत प्रभारी नीरज गौतम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के रूप मे अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद, प्रतिनिधि जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात गाजियाबाद, उप श्रमायुक्त गाजियाबाद, लीड बैंक मैनेजर केनरा बैंक गाजियाबाद, तहसीलदार मोदीनगर लोनी एवं गाजियाबाद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)