Advertisment

Lok adalat: 10 मई को आयोजित की जाएगी लोक अदालत

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 5 में को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रभारी जनपद न्यायाधीश हीरालाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जहां विस्तृत रणनीति बनाई गई।

author-image
Syed Ali Mehndi
लोक अदालत के लिए बैठक आयोजित

लोक अदालत के लिए बैठक आयोजित

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 5 में को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रभारी जनपद न्यायाधीश हीरालाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जहां विस्तृत रणनीति बनाई गई।

अधिक से अधिक प्रचार प्रसार 

बैठक के दौरान प्रभारी जनपद न्यायाधीश हीरालाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बं​ध में अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनता में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जन जागरूकता फैलाई जाए। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराने हेतु अपने सुझाव भी दे सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत को आयोजित करने की मंशा यह है कि अधिक से अधिक वादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा सके। जिससे लोगों को जल्द न्याय मिलने में सुविधा प्राप्त हो सके। राष्ट्रीय लोक अदालत में हर प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाता है। 

आमजन से अपील

उन्होने आम जनता सहित सभी गणमान्यों से अपील की है कि वे जनपद न्यायालय के वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaCO5JiD38CWb8BiCb0F से जुड़े, जिसमें उन्हें जनपद न्यायालय में हो रहे कार्यों, वादों सहित अन्य सूचनाऐं समय—समय पर प्राप्त हो सके। उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत एवं वाट्सअप चैनल में जुड़ने हेतु अपने कार्यालय के बाहर बैनर लगाना सुनिश्चित करें, जिससे की यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सकें और वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारण करा सकें साथ ही वाट्सअप चैनल पर मिलने वाली सूचनाओं का भी लाभ ले सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर 10 मई 2025 दिन शनिवार को किया जायेगा।

यह रहे मौजूद 

बैठक में मुख्य रूप से नगर इंचार्ज,अपर जिला जज नीरज गौतम, अपर जिला जज मुकेश कुमार सिंह, अपर जिला सत्र न्यायाधीश,लोक अदालत नोडल अधिकारी गौरव शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अपर जिला​धिकारी (नगर), अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर पुलिस उपायुक्त, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित नगर निगम, जीडीए, बैंक एवं अन्य विभागों के अधिकारी,प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment