/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/k89MCvhk5ZxeEpHTdKod.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर एरिया में गुरुवार शाम दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूटी सवार युवक से 6.5 लाख रुपये की लूट कर ली। युवक बैंक से कैश निकालकर अपने घर जा रहा था। पुलिस पीड़ित को टरकाती रही और वारदात से इनकार करती रही। जबकि बदमाश घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।
थाने से दो सौ मीटर पर वारदात
लोनी बार्डर थाने से करीब 250 मीटर दूरी पर लूट की यह घटना हुई है। दिल्ली निवासी कमलेश यादव रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में जींस रंगाई की फैक्ट्री चलाता है। पीड़ित कमलेश ने बताया कि मैं दिल्ली के यमुना विहार स्थित बैंक से पैसे निकाल कर वापस आ रहा था। स्कूटी में ही कैश रखा था।बदमाशों ने थाना लोनी बार्डर के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
लुटेरे बैंक से रेकी कर पीछा करते आए
पुलिस मान रही है कि लुटेरे बैंक से रेकी के बाद पीछा करने लगे होंगे। जहां गाजियाबाद की सीमा में लूट की वारदात हुई है। वहीं पुलिस इसे सीमा विवाद का रूप भी देने में लगी रही। पहले पुलिस टरकाने में लगी रही। लेकिन बाद में घटना के बारे में दबी जुबान से स्वीकारती रही।