Advertisment

Loni Border police: बड़ा खुलासा,दो अरेस्ट, 10 बाइक के कटे चैसिस और पुर्जे बरामद

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन चोरों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलों के कटे हुए चैसिस और अन्य अहम पुर्जे बरामद किए गए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
Loni Border police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन चोरों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलों के कटे हुए चैसिस और अन्य अहम पुर्जे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

एसीपी लोनी अजय कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि इस मामले में शावेज और सुहेल को गिरफ्तार किया गया है।जो कि थाना लोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बाइक के पुर्जे काटकर कबाड़ में बेचते थे

Advertisment

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली और लोनी क्षेत्र के फैक्ट्री इलाकों में रैकी करते थे। मौका देखकर बाइक चोरी करते और उन्हें एक जगह इकट्ठा कर लेते थे। जब ग्राहक मिल जाता, तो सस्ते दामों में बेच देते। जो बाइक पूरी नहीं बिकती, उसके हिस्से-पुर्जे अलग कर कबाड़ में बेच देते थे।

गिरोह के अन्य लोगों का पता लगा रही पुलिस

वही, पुलिस ने अनुसार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की भिन्न-भिन्न कम्पनी की 10 मोटरसाइकिल के कटे हुए चैसिस व अन्य पुर्जे बरामद किए। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या चोरी के वाहनों का कोई बड़ा रैकेट इनसे जुड़ा है।

Advertisment
Advertisment