Advertisment

Loni Border police: पत्नी पर जानलेवा हमले का आरोपी पति चाकू समेत अरेस्ट

गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित चल रहे पति को च रहे गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी से बरामद किया गया है।

author-image
Neeraj Gupta
Arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित चल रहे पति को च रहे गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी से बरामद किया गया है।

थाना लोनी बॉर्डर पर 22 मार्च को एक महिला ने तहरीर दी थी कि उसका पति सुंदर द्वारा उसके साथ गाली गलौज करना तथा जान से मारने की नीयत से चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देना। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा- 109/352 बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। 24 मार्च को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त सुन्दर पुत्र मंगू निवासी आदर्श नगर खोडा कॉलोनी थाना खोडा गाजियाबाद, उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 

घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद 

Advertisment

सुंदर की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ। सुंदर ने बताया कि अपनी पत्नी से मेरी कहा-सुनी चल रही थी। वह काफी दिन से मुझसे दूर रह रही थी। मैं उसे फोन करके अपने पास बुला रहा था परन्तु वह नहीं आ रही थी । इसी बात को लेकर मैंने गुस्से में आकर जान से मारने की नीयत से उसको चाकू मार दिया था और मौके से भाग गया था। 

Advertisment
Advertisment