/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/BwoBk6BXfbY1qzJDCTV6.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले का लोनी क्षेत्र रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का हब बन गया है। अलीगढ़ और मेरठ आदि एरिया में कालाबाजारी के लिए टैंकरों के जरिए ले जाए जा रहे दो वाहनों को नायब तहसीलदार लोनी की टीम ने चालक समेत दबोच लिया। उनके कब्जे से 88 गैस सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें 68 कमर्शियल थे।
नायब तहसीलदार लोनी रति गुप्ता की अगुवाई में सूचना पर टीम ने काम किया। 20 मार्च दोपहर मुखबिर की सूचना पर अवैध गैस सिलेण्डर से भरी गाड़ी संख्या डीएल 1LAM-4150 मेरठ से फर्रुखनगर पाईप लाईन के रास्ते आ रही है। सूचना के आधार पर आनन्द प्रमु सिंह क्षेत्रीय खादय अधिकारी लोनी, रति गुप्ता नायब तहसीलदार लोनी एवं जितेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक की संयुक्त टीम लोनी में भोपुरा रोड, ऑक्सी होम के सामने समय लगभग 12:02 बजे दोपहर वाहन संख्या DLILAM-9150 को रोककर उसकी जांच की गई। जांच में उक्त वाहन में 19 kg के भरे हुये व्यावसायिक गैस सिलेण्डर पाये गये। उक्त वाहन पूरी तरह से बन्द एवं बाहर ताला लगा पाया गया तथा वाहन पर किसी भी गैस एजेंसी का मार्का या लोगो प्रदर्शित नहीं पाये गए।
अलीगढ़ का गिरोह करता है कालाबाजारी
वाहन चालक के पास गैस सिलेण्डर के सम्बन्ध में वैध कागजात नहीं पाये गए। वाहन में उपलब्ध गैस सिलेण्डरों की गणना करके, उसके सम्बन्ध में वाहन चालक के लिखित बयान दर्ज किये गये। वाहन चालक ने अपने लिखित बयान मैं बताया कि मैं रामदास पुत्र कप्तान सिंह, निवासी ग्राम पंचायत काका बेगपुर, थाना दादों, जिला अलीगढ़ मेरे द्वारा अपने वाहन संख्या DLILAM-9150 से गैस सिलेण्डर की सप्लाई का काम किया जाता है।
मेरठ में गैस एजेंसी से भरे थे सिलेंडर
पकड़े वाहन के स्वामी ने बताया कि 20 मार्च को ही मेरठ में स्थित गैरा एजेंसी से 68 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर भरकर कनवल, पटेल नगर, नई दिल्ली के लिये लोली भोपुरा रोड की ओर से जा रहा था। मेरठ में जिस गैस एजेंसी से मेरे द्वारा सिलेण्डर भरे गये, उस एजेंसी का मुझे नाम और पता मालूम नहीं है। मेरे द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेण्डर की खरीद फरोख्त करके अवैध धनार्जन के लिये उसे एक जनपद से दूसरे जनपद में बेच दिया जाता है। जनपद मेरठ से 88 व्यावसायिक भरे गैस सिलेण्डर लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। जांच में वाहन में 68 भरे व्यावसायिक गैस सिलेण्डर पाये गये। उक्त सिलेण्डर के खरीद व बिक्री के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात नहीं मिले। चालक रामदास के पास जांच के समय मौके पर व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों के परिवहन क डिलीवरी के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात एवं ग्राहक पची उपलब्ध नहीं थी।
टीम ने 68 सिलेंडर को गैस एजेंसी के सुपुर्द किया
68 भरे व्यवसायिक गैस सिलेंडर को मैसर्स टीला इण्डेन सेवा के मैनेजर दीपक कसाना की सुपुर्दगी में एवं वाहन सख्या DLILAM-9150 को थाना टीला मोड़ की सुपुर्दगी में इस निर्देश के साथ दिया जाता है कि वह उसे खुर्द-बुर्द नहीं करेंगे एवं सक्षम प्राधिकारी न्यायालय द्वारा मागे जाने पर यथावत प्रस्तुत करेंगे।