Advertisment

Loni crime: दो चोर गिरफ्तार, ई-रिक्शा की 04 बैटरी बरामद

गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस ने आज दो चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से ई रिक्शा की 4 बैटरी बरामद की गई हैं। पुलिस ने चोरी की कई वारदात होने के बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है।

author-image
Neeraj Gupta
Loni police arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस ने आज दो चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से ई रिक्शा की 4 बैटरी बरामद की गई हैं। पुलिस ने चोरी की कई वारदात होने के बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। 

20 मार्च को थाना लोनी पर मोहम्मद अहसान निवासी निठौरा रोड स्टैंड के पास खदीमा मस्जिद के पास लोनी गाजियाबाद द्वारा ई-रिक्शा की बैटरी चोरी होने के संबंध में तहरीर दी गई। जिस पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धारा 303(2) बीएनएस  में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई। आज 21 मार्च को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा निठौरा अण्डर पास के पास  चौकी क्षेत्र अशोक विहार से उपरोक्त चोरी की घटना करने वाले 02 अभियुक्त तासीन पुत्र शगीर निवासी निठौरा रोड़, लक्ष्मी गार्डन लोनी गाजियाबाद और अरबाज पुत्र महबूब निवासी निठौरा रोड़, लक्ष्मी गार्डन लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे

इनके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा की 04 बैटरी बरामद हुई। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों ने मौका पाकर ये बैटरियां गली न 01 निठौरा रोड़ स्टैण्ड, खदीमा मस्जिद के पास लोनी गाजियाबाद से ई-रिक्शा से चोरी की थी, आज हम दोनों इनको बेचने ही जा रहे थे कि हमें पकड़ लिया गया। हम जल्द ही लोनी में अन्य जगह चोरी करने की योजना बना रहे थे। 

Advertisment
Advertisment