/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/LsgyfUjCodBcuvLc46dN.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगामी बकरीद पर्व से पहले क्षेत्र में संभावित अशांति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी को पत्र लिखकर गोवंश की अवैध हत्या और माहौल बिगाड़ने की आशंका जाहिर की है। विधायक ने मांग की है कि क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके।
विधायक गुर्जर ने पत्र में बताया कि लोनी क्षेत्र भारतीय विमान अधिनियम (एयरक्राफ्ट एक्ट) के अंतर्गत आता है, जिसके अनुसार यहां पर पशु कटान और कट्टी घर (वधशाला) का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह बात दोहराई।
विधायक ने दावा किया कि उन्हें ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं कि कुछ तत्व बकरीद के अवसर पर गोवंश की हत्या कर क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इस आशंका को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रशासन से सख्त निगरानी और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
शांतिपूर्ण त्योहार की अपील
पत्र के माध्यम से विधायक ने समुदाय विशेष के लोगों से अपील की है कि वे ईद-उल-अजहा जैसे पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी लोनी क्षेत्र में लोगों ने सांकेतिक रूप से केक काटकर बकरीद मनाई है, जो एक सराहनीय उदाहरण है।
विधायक ने लोगों से इको-फ्रेंडली ईद मनाने का आग्रह किया, ताकि पर्यावरण और सामाजिक समरसता दोनों को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
पत्र में विधायक गुर्जर ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि लोनी क्षेत्र में निगरानी ड्रोन, पुलिस गश्त और चेकिंग पॉइंट्स बढ़ाए जाएं। साथ ही उन्होंने अवैध पशु कटान की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचलने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
यह पत्र ऐसे समय पर आया है जब देशभर में ईद-उल-अजहा की तैयारियां जोरों पर हैं और प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन विधायक की मांगों पर क्या कदम उठाता है।