Advertisment

Loot Update: पुलिस बोली तेल ले गए, मारपीट की, मगर पैसा नहीं लूटा

पेट्रोल पंप लूट मामले को दबाने वाली पुलिस यंग भारत न्यूज की खबर से हरकत में आ गई। न सिर्फ मामले की एफआईआर दर्ज हो गई, बल्कि बयान भी दे दिया कि बदमाशों ने वारदात में पंप कर्मी से मारपीट और तेल ले जाने की घटना को तो अंजाम दिया है। मगर कोई कैश नहीं ले गए।

author-image
Rahul Sharma
gzb loot-2

पेट्रोल पंप पर पहुंचे डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष के पंप पर हुई लूट की यंग भारत की खबर का असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के कुछ वक्त बाद ही पुलिस को मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए ये बयान देना पड़ा कि पंप से बदमाश पेट्रोल-डीजल तो ले गए। कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा भी। लेकिन पुलिस ने दावा किया कि पेट्रोल पंप से किसी तरह की नगदी नहीं लूटी गई।

ये बोले एसीपी सिद्धार्थ

GZB LOOT-3
सिद्धार्थ गौतम, एसीपी, मुरादनगर

इस मामले में एसीपी मुरादनगर सिद्धार्थ गौतम का बयान आया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही वारदात में शामिल बदमाशों की धरपकड़ कर ली जाएगी। एसपी ने खुलासा किया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को चोरी करने की कोशिश की। मगर, जल्दबाजी में वो डीवीआर की जगह अपने साथ एक अन्य मशीन ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में लगी है। एसीपी ने दावा किया कि बदमाशों ने पंप से पेट्रोल-डीजल तो भरा। कर्मचारी से मारपीट भी की। मगर कोई नहीं ले जा सके।

नकाबपोश थे लुटेरे

पुलिस ने घटना की जो सीसीटीवी चैक की है उससे खुलासा हुआ है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश नकाब से अपने चेहरों को ढके थे। पुलिस को इस कारण स्थानीय बदमाशों और किसी परिचित के घटना में शामिल होने का शक है। पुलिस की मानें तो बंद पड़े पंप की मशीन को कोई अंजान शख्स चालू नहीं कर सकता। लेकिन बदमाशों ने पंप की मशीनों को चालू करके खुद ही तेल भरा है। जिससे शक है कि वारदात में कोई पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी भी हो सकता है।

एसोसिएशन की चेतावनी बरकरार

Advertisment

गौरतलब है कि जिस पंप पर वारदात हुई है, वो ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष का है। इससे पहले भी पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ दो और वारदातें हो चुकी है। लेकिन उनका खुलासा नहीं हुआ है। लिहाजा, पंप डीलर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि जल्द घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो वो हड़ताल करेंगे। लिहाजा पुलिस के लिए पिछले दिनों हुई पोने दस लाख की लूट सहित तमाम वारदातों का खुलासा करना बड़ी चुनौती बना है।

Advertisment
Advertisment