Advertisment

Lootpaat: वसुंधरा में बाइकर्स ने युवक से चेन लूटी, 3 दुपहिया वाहन भी चोरी

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा से मार्केट सामान लेने गए युवक के गले से बाइकर्स ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर ट्रांस हिंडन एरिया में 3 दुपहिया वाहन चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा से मार्केट सामान लेने गए युवक के गले से बाइकर्स ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर ट्रांस हिंडन एरिया में 3 दुपहिया वाहन चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की हैं। 

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में मनोज कुमार सिंह पुत्र रंजीत कुमार सिंह निवासी A 308 गार्डनिया गीतांजली SEC-18 वसुंधरा, गाजियाबाद ने कहा कि 9 अप्रैल को रात 8.45 बजे गंगा काम्पलेक्स के समाने sec-16 में कुछ सामान ले रहा था। एक बाइक सवार हेलमट लगाये हुए आया और मेरे गले से सोने की चेन खींच ले गया। शोर मचाया लेकिन वह तब तक काफी दूर जा चुका था। उसके बाद मैने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 2: पासपोर्ट ऑफिस के बाहर से बाइक चोरी

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में मो.जैद पुत्र मो. साबिर गांव अकबरपुर जोझा गुलावटी जिला बुलंदशहर ने कहा कि 8 अप्रैल को मै अपनी बाइक न.UP13 BK 0097 से PCC कराने पासपोर्ट आफिस महाराजपुर आया था। समय करीब 11.07 बजे मैने अपनी मोटर साइकिल को पासपोर्ट ऑफिस के बाहर Entry गेट के पास खडी की थी। जब में समय करीब 12.30 पर बाहर आया तो मुझे मेरी मोटर साइकिल नही मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 2: शिप्रा मॉल के बाहर से स्कूटी चोरी

इंदिरापुरम थाना में दी तहरीर में फिरोज खान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मकान नंबर 120 गली नंबर 3, इलाही मस्जिद के पास नवनीत विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि 9 अप्रैल की शाम 7.15 बजे नार्थ इंडिया माल (शिप्रा माल पुराना नाम) वैभव खंड इंदिरापुरम में स्कूटी न. UP24Y2802 खड़ी करके गया था लेकिन आकर देखा तो चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: रामप्रस्थ ग्रीन्स से ई साइकिल चोरी

Advertisment

इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में दी तहरीर में के. श्रीनिवासन, डी 210, पीयर हाइट्स अपार्टमेंट, रामप्रस्थ ग्रीन्स, वैशाली सेक्टर 9 ने कहा कि मेरे अपार्टमेंट की लाबी से मेरी इलेक्ट्रिक साइकिल मेक ईमोटरैड माडल ट्रेक्स की चोरी हो गई थी। जब एक चोर पर्ल हाइट्स अपार्टमेंट के टावर डी के लाबी क्षेत्र में घुसा और साइकिल ले गया। घटना के वक्त सुरक्षा गार्ड अपनी सीट पर नहीं था। घटना को सुरक्षा कैमरे में कैद कर लिया गया है और मेरे पास इसका वीडियो फुटेज है। इलेक्ट्रिक साइकिल सितंबर 2024 में 42,500 रुपये की कीमत में खरीदी गई थी। 

Advertisment
Advertisment