Advertisment

Lord Parshuram: मेरठ में भगवान परशुराम का कुनबा बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास

गाजियाबाद में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सभी ब्राह्मण वंशियों त्यागी, भूमिहार, पांचाल, धीमान, गॉड, कान्यकुब्ज आदि सभी ब्राह्मण वंशी होली मिलन समारोह भगवान परशुराम मंदिर, पूरा महादेव, बागपत में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

author-image
Akash Garg
भगवान परशुराम मंदिर में इकट्ठा log

भगवान परशुराम मंदिर में इकट्ठा लोग Photograph: (सोशल मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें काशी की तर्ज़ पर शुरू हुआ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का कॉरिडोर कार्य, CM ने किया था एलान

गाजियाबाद में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सभी ब्राह्मण वंशियों त्यागी, भूमिहार, पांचाल, धीमान, गॉड, कान्यकुब्ज आदि सभी ब्राह्मण वंशी होली मिलन समारोह भगवान परशुराम मंदिर, पूरा महादेव, बागपत में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पीड़ित ही निकला साजिशकर्ता

बच्चों का भविष्य सुरक्षित दिशा में ले जाने पर दिया जोर 

जिसमें सभी ब्राह्मण वंशियों ने सभी भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आ कर संगठित होने का आवाहन किया और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित दिशा में ले जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित ओपी शर्मा सहपत्नी प्रयागराज राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हरिप्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने की। संचालन पंडित यशपाल शर्मा तथा चंद्रपाल भारद्वाज ने किया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें जिले में होगा महा कुंभ के जल का वितरण, सभी थानों में मिलेगा अमृत जल

ये लोग रहे मौजूद 

आयोजक पंडित रविदत्त वरिष्ठ उपप्रधान जांगिड़ समाज तथा मास्टर मंगलसेन जांगिड़ नरेश शर्मा कंकरखेड़ा नगर महामंत्री मेरठ विनोद शर्मा जांगिड़ मेरठ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) सुरेन्द्र शर्मा हरिद्वार सतपाल शर्मा रासना मुकेश कौशिक गाजियाबाद महानगर उपाध्यक्ष योगेश शर्मा अध्यक्ष विधान सभा सिवाल खास डॉक्टर प्रदीप शर्मा संगठन मंत्री रोहटा तीर्थ राज शर्मा जिला संगठन मंत्री मेरठ आकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष मेरठ परशुराम सेना उज्जवल शर्मा निज सचिव, एडवोकेट आदित्य शर्मा, एडवोकेट मयंक शर्मा, डॉ बानी शर्मा, डॉ रेणुका भारद्वाज, हरि प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मास्टर युगराज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जानी मेरठ आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने एक मंच पर आकर हुंकार भरी तथा भगवान श्री परशुराम तथा विश्वकर्मा और अंगिरा ऋषि के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान किया।

Advertisment
Advertisment