Advertisment

Love jihad : तो क्या उज्ज्वल ने मरियम के लिए अपना लिया इस्लाम धर्म?

लोनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर शादी कराने का मामला सामने आया है। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की राम पार्क कॉलोनी निवासी उज्ज्वल (22) नामक युवक ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती मरियम से विवाह किया है। इस घटना ने इलाके में चर्चाओं का माहौल बना

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250917_093546_0000

थाने के सामने गुहार लगाते युवक के परिजन

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

लोनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर शादी कराने के मामला की चर्चा है। चर्चा है कि थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की राम पार्क कॉलोनी निवासी उज्ज्वल (22) नामक युवक ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती मरियम से विवाह किया है। इस घटना ने इलाके में चर्चाओं का माहौल बना दिया है और पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

यह है चर्चा 

अपुष्ठ जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल और मरियम के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों राम पार्क कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। युवक उज्ज्वल बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में नौकरी करता है और फरवरी 2025 से वह परिवार से अलग वहीं रह रहा है। वर्तमान में उज्ज्वल और मरियम खेकड़ा में ही एक फ्लैट लेकर साथ रह रहे हैं।युवक की मां ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि युवती के पिता ने उनके बेटे का माइंड वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया और फिर शादी कर दी। वहीं दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों युवक-युवती लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और आपसी सहमति से साथ रह रहे हैं।

पुलिस से लगाई गुहार 

ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। तथ्यों की पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।इस घटना ने क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है। युवक का परिवार इसे साजिश बता रहा है जबकि स्थानीय लोग भी अलग-अलग राय जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से बच रही है और जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है।

क्षेत्र में अफवाह

धर्म परिवर्तन और अंतर्धार्मिक विवाह का विषय संवेदनशील होने के कारण ऐसे मामलों में अक्सर विवाद खड़ा हो जाता है। पुलिस का कहना है कि मामले को निष्पक्ष तरीके से देखा जाएगा और यदि किसी प्रकार का दबाव या जबरन धर्म परिवर्तन सामने आया तो कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह प्रकरण एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि प्रेम संबंधों और विवाह में परिजन और समाज की भूमिका कितनी बड़ी है। एक ओर जहां युवक-युवती अपनी पसंद के आधार पर जीवनसाथी चुनना चाहते हैं, वहीं परिजनों और समाज की भावनाएं अलग हो जाती हैं। इसी कारण से ऐसे मामले अक्सर विवाद और कानूनी दांवपेंच में फंस जाते हैं।

Advertisment
Advertisment