/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/cmaQxFfYbBIRcOJxoGnl.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन नेटवर्क।
कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने में विफल रहने पर पुलिस कमिश्नर ने लोनी इंस्पेक्टर का डिमोशन करते हुए उन्हें प्रभारी निरीक्षक के चार्ज से हटाकरएसीपी ग्रामीण के वेबसिटी स्थित कार्यालय से अटैच कर दिया है। इसके अलावा26 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किया है। निवाड़ी और मसूरी थानों में दो इंस्पेक्टरों को अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनाती भी दी है।
देर रात पुलिस कमिश्नर ने जारी तबादला सूची में लोनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह को हटाकर एसीपी ग्रामीण के वेब सिटी कार्यालय से अटैच कर दिया है। इसी तरह पुलिस लाईन्स में तैनात इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक को डीसीपी ग्रामीण के कार्यालय भेजा है।
पुलिस लाईन्स में ही तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रबल सिंह का तबादला ग्रामीण जोन के थाना निवाड़ी में अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक के रूप में किया है। जबकि भोजपुर थाने के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह पंवार को इसी पद पर थाना मसूरी भेजा है।
उप-निरीक्षक भी बदले
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाईन्स से जहां ग्रामीण जोन में कई उप-निरीक्षकों की तैनाती की है, वहीं ग्रामीण जोन में ही तैनात कई उप-निरीक्षकों के तबादले भी किए हैं। पुलिस लाईंस से रानू चौधरी को निवाड़ी थाने की पतला चौकी का प्रभारी बनाया है, जबकि विनोद कुमार को भोजपुर थाने की कलछीना चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया है। पुलिस लाईन्स में तैनात सुरेश कुमार को थाना मसूरी, विनोद कुमार पांडेय को स्वाट टीम ग्रामीण, विनीत कुमार को थाना लोनी बॉर्डर, बादल कुमार को थाना लोनी, आसिफ रजा जैदी को निवाड़ी, मनीष कुमार को थाना मुरादनगर, गोपाल चौहान को एएसआई थाना मुरादनगर, अरविन्द कुमार को भोजपुर, रामपाल सिंह को कोतवाली मोदीनगर तैनाती दी है।
मोदीनगर कोतवाली में तैनात अमित कुमार शर्मा को थाना ट्रॉनिका सिटी की मंडोला चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि उप-निरीक्षक दिग्विजय सिंह को थाना मसूरी से भोजपुर थाने की फरीदनगर चौकी का प्रभारी, सुनील कुमार को थाना मुरादनगर से लोनी कोतवाली की बंथला चौकी का प्रभारी, थाना निवाड़ी की पतला चौकी के प्रभारी विपिन कुमार को चौकी प्रभारी क्रॉसिंग रिपब्लिक नियुक्त किया है।
पुलिस कमिश्नर ने मुरादनगर थाने में तैनात बबलू सिंह को थाना मसूरी की गार्डन एंक्लेव चौकी का प्रभारी, लोनी की बंथला चौकी के प्रभारी विपिन कुमार को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में तैनात किया है।
5 हेड कांस्टेबल भी तैनात
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाईन्स में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को थाना मुरादनगर, मलखान सिंह को कोतवाली मोदीनगर, प्रवेश कुमार को कोतवाली लोनी, सचिन राघव को लोनी बॉर्डर और थाना मुरादनगर में तैनात कृष्णवीर सिंह को थाना वेबसिटी में तैनाती दी है। माना जा रहा है कि ये तैनाती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से की गई है।