Advertisment

Maha Kumbh: जिले में होगा महा कुंभ के जल का वितरण, सभी थानों में मिलेगा अमृत जल

जनपद के सभी थानों में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए अमृत जल का वितरण बृहस्पतिवार को सभी थानों में किया जा रहा है । जो आम लोग प्रयागराज महा संगम में किसी कारण वस स्नान न कर सके उन तक उत्तर प्रदेश सरकार उनको अमृत जल पहुंचा रही हैं जिससे कोई

author-image
Akash Garg
पवित्र जल वितरण करते दमकल karmi

पवित्र जल वितरण करते दमकल कर्मी Photograph: (Photo journalist sunil kumar )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें स्टुडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी

जनपद के सभी थानों में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए अमृत जल का वितरण बृहस्पतिवार को सभी थानों में किया जा रहा है । जो आम लोग प्रयागराज महा संगम में किसी कारण वस स्नान न कर सके उन तक उत्तर प्रदेश सरकार उनको अमृत जल पहुंचा रही हैं जिससे कोई संगम के इस पवन जल से वंचित न रहे सके। वहीं सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक पुलिस लाइन में वाटर ब्राउजर खड़ा रहेगा।

यह भी पढ़ें Papa ने ही Mummy को मारा, बच्चों की गवाही पर कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई 'उम्र कैद'

सभी थानों में होगा अमृत जल का वितरण

साहिबाबाद फायर स्टेशन का वाटर टेंडर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक थाना साहिबाबाद उसके बाद लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ जाएगा। लोनी फायर स्टेशन का टेंडर थाना लोनी, लोनी बॉर्डर, अंकुर विहार, ट्रोनिका सिटी जाएगा।इस जल से शहर वासी लाभान्वित होंगे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें रियाजुद्दीन का साथी तो नहीं कौशांबी में गिरफ्तार आतंकी ? हो रही पड़ताल

10 हजार लीटर जल लेकर जिले में पहुंची दमकल गाड़ियां

आपको बता दें 4 मार्च को प्रयागराज से गाजियाबाद दमकल की 5 गाड़िया जल लेकर निकली थी जिनमें लगभग 10 हजार लीटर जल था। दमकल की 5 गाड़िया 6 मार्च की सुबह गाजियाबाद पहुंची। जिन्हें गाजियाबाद के सभी थानों में वितरित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर की मौत, मचा हड़कंप

Advertisment
Advertisment