/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/Es4eB1dg5ha2mttAi6Ai.jpg)
महाशिवरात्रि से पहले सोमवार को सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ में श्रद्धालुओं की कतार।
महाशिवरात्रि से महज दो दिन पहले आज सोमवार था। लिहाजा, श्रद्धालुओं की कतार ने संकेत दे दिया कि इस बार महापर्व पर किस तरह से जनसेलाब उमड़ना है। महाकुंभ की वजह से देश भर में जो भक्तिमय माहौल बना है उसका असर भी इस बार महाशिरात्रि पर्व पर दिखाई देना है। लिहाजा जैसे जैसे महाशिवरात्रि का काउंट डाउन कम हो रहा है, वैसे ही प्रशासन की तैयारियां भी रफ्तार पकड़ रही हैं। डीएम ने कहा कि सारे विभाग मिलकर इस पर्व को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में जुटे हैं।
सोमवार को भक्तों की लगी कतार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ByOq2QBh4djtGMjIKEi4.jpg)
यूं तो हर सोमवार को सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ पर भक्तों की कतार देखने को मिलती है। मगर महाकुंभ की वजह से मां गंगा और भगवान शिव को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह है। इसी का नतीजा रहा कि बाकी सोमवार की अपेक्षा महाशिवरात्रि से मात्र दो दिन पहले पड़े आज के सोमवार शिवभक्तों की मंदिर के बाहर खासी भीड़ देखने को मिली। महिलाएं हों या पुरूष, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी कतार में नजर आए।
भीतर से बाहर तक भीड़ ही भीड़
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/g6oHMi8iTVk1mYB2Ea0j.jpg)
मंदिर के बाहर जहां भीड़ थी, वहीं कतार तड़के से दोपहर तक लगी रही। मंदिर में भगवान दूधेश्वर के मुख्य दरबार में भी लोगों का हज्जुम इस दौरान लगा रहा। मंदिर के मुख्य महंत नारायण गिरी महाराज भी बीच-बीच में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ताकि भक्तों को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।
पुलिसकर्मियों की भी मौजूदगी रही
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/8Zn4YqpnUOQYnT8cgZDC.jpg)
सोमवार को सिविल पुलिस के जवान भी मंदिर परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने से तड़के ही लगे रहे। हालाकि यंग भारत न्यूज के ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही रविवार को उजागर करने के बाद आज मंदिर परिसर के बाहर पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को गऊशाला इंडरपास से लेकर जस्सीपुरा तिराहे तक पर तड़के से ही लगे रहे।
गऊशाला-जस्सीपुरा मार्ग पर यातायात बंद
पिछले कई दिन से नगर निगम और अन्य विभाग जहां महाशिवरात्रि पर्व को लेकर व्यवस्थाओं में लगे हैं, वहीं इसके चलते जस्सीपुरा से गऊशाला अंडर पास तक जाम का झाम भी खूब लग रहा था। सोमवार को हरकत में आई पुलिस ने इस रोड़ पर बेरिकेट्स लगाकर यातायात प्रतिबंधित कर दिया। हालाकि इससे यहां चसल रही तैयारियों में वाहनों की आवाजाही से आने वाली दिक्कत तो खत्म हो गई। मगर, पहले से यातायात रोकने की जानकारी नहीं होने के चलते लोगों को खासी परेशानी से जूझना पड़ा।
एडवाइजरी में नहीं था आज से यातायात रोकने का जिक्र
गौरतलब है कि रविवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में यातायात व्यवस्था में 25 फरवरी की शाम छह बजे से परिवर्तन करने का जिक्र था। लेकिन आज सुबह से ही जस्सीपुरा से गऊशाला तक वाहनों की आवाजाही रोके जाने से लोगों को खाकी दिक्कत पेश आई। लोगों का कहना था कि समय रहते यदि इसकी जानकारी होती तो परेशानी से नहीं जूझना पड़ता।
डीएम बोले-मिलकर हो रहा काम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/iIglU1D5gxnDqL05sWng.jpg)
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि इस बार लोगों में महाकुंभ की वजह से भी महाशिवरात्रि को लेकर ज्यादा उत्साह है। दूधेश्वर मठ को लेकर लोगों की आस्था भी बेहद ज्यादा है। लिहाजा, इसी को देखते हुए पहले से ही सभी उच्चाधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर बेहद संजीदा हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते कई दिन पहले पुलिस कमिश्नर और नगरआयुक्त सहित वे भी दूधेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण कर तैयारियों की बाबत रूपरेखा बना चुके हैं। सभी विभाग मिलकर तैयारियों में जुटे हैं ताकि महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली व्यवस्थाओं में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।