/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/BdilmHbtExGlkuYRNOnA.jpg)
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार को जारी किया गया रूट डायवर्जन और पार्किंग का रूट चार्ज
कल से दो दिन तक गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन चलेगा। इसके मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन से लेकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रूट प्लान और पार्किंग का रोडमेप जारी कर दिया। हालाकि रविवार को पुलिस ने सिर्फ एडवाइजरी जारी कर खानापूर्ति की थी जबकि पिछले दो दिन से महा आयोजन को लेकर तमाम सरकारी विभाग व्यवस्थाएं करने में जुटे थे। जिनके चलते जस्सीपुरा से गऊशाला तक जाम का झाम लगाथा।
मंगलवार शाम से बुधवार तक ये है प्लान
रूट डायवर्जन
-लाल कुआं व नया बस अडडा के मध्य सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप
से प्रतिबन्धित रहेगा।
-लाल कुआ से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन साजन मोड से
दाहिने मुडकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क चौराहा से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए हापुड चुंगी आकर
ए0एल0टी0 चौराहा से मेरठ रोड होते हुए मेरठ तिराहा की ओर जायेंगे।
-इसी प्रकार मेरठ तिराहा से लाल कुआ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन जी0टी0 रोड पर न जाकर मेरठ रोड होकर ए0एल0टी0 चैराहा से हापुड चु ंगी आकर विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए साजन मोड से लाल कुआ की
ओर जायेगे।
-इसी अवधि में हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन चौधरी मोड से हापुड तिराहा के मध्य पूर्ण रूप से
प्रतिबन्धित रहेगा।
-उपरोक्त सभी वाहन चौधरी मोड से अम्बेडकर रोड होकर पुराना बस अडडा से हापुड रोड से हापुड तिराहा होते हुए गंतव्य को जायेंगे।
-इसी प्रकार नया बस अडडा से लाल कुआ की ओर जाने वाले हल्के व्यावसायिक वाहन पटेलनगर फ्लाईओवर से न जाकर हापुड तिराहा से
अम्बेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड होकर गंतव्य को जायेंगे।
-हापुड रोड से पुराना बस अडडा से हापुड चुंगी से सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहनों का परिचालन हापुड तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन ए0एल0टी0 चैराहा से मेरठ रोड होते हुए गंतव्य को जायेंगे।
-पुराना बस अडडा से कोई भी बस या अन्य भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन हापुड तिराहा की ओर नहीं जायेंगे। उपरोक्त वाहन घूकना मोड से मेरठ रोड होकर गंतव्य को जायेंगे।
-गऊशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मन्दिर के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
डायवर्जन-कब से कब तक
डायवर्जन की ये व्यवस्था 25 फरवरी की शाम छह बजे से 26 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। जबकि जस्सीपुरा पर आवागमन आज से ही तैयारियों के चलते अवरूद्ध है।
मंदिर आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/Y5VWHp9xyAAvafjH7AwS.jpg)
-जी0टी0 रोड/अम्बेडकर रोड/विजयनगर रेलवे पुल की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन रामलीला
मैदान घण्टाघर पार्किंग मे खड़े करे पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे।
-नया बस अडडा की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु पटेलनगर फ्लाईओवर पार कर अपने वाहन रामलीला मैदान
घण्टाघर की पार्किंग में पार्क कर पैदल मंदिर की ओर जाएंगे
-हापुड रोड से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन नवयुग मार्केट रोड पार्किंग में खड़े कर पैदल मन्दिर की
ओर प्रस्थान करेंगे।
-विजयनगर की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन मिलिट्री ग्राउण्ड विजयनगर पार्किंग में पार्क कर
पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे।
-ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों के वाहन शम्भुदयाल डिग्री काॅलेज में पार्क किये जायेंगे।