Advertisment

Mahila Uatpidan; खोड़ा थाने में पति ने एडवोकेट पत्नी और उसकी साथी के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े

शादी के बाद से एक महिला अधिवक्ता का पति शराब पीकर मारपीट करता है और अन्य ससुरालिए अभद्र व्यवहार करते हैं तो देवर छेड़खानी करता है। महिला एड. और उसकी वकील साथी को थाना खोड़ा में पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया और कपड़े भी फाड़ दिए।

author-image
Neeraj Gupta
महिला थाना गाजियाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

शादी के बाद से एक महिला अधिवक्ता का पति शराब पीकर मारपीट करता है और अन्य ससुरालिए अभद्र व्यवहार करते हैं तो देवर छेड़खानी करता है। महिला एड. और उसकी वकील साथी को थाना खोड़ा में पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया और कपड़े भी फाड़ दिए। 

थाना खोड़ा में दी तहरीर में सुभाष निवासी प्रताप विहार खोड़ा कालोनी गाजियाबाद की अधिवक्ता पत्नी ने कहा कि उसका विवाह सुभाष से लगभग 12-13 साल पहले हुआ था। शुरू से ही मेरा पति वह मेरी सास मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते थे और मेरा देवर सुरेन्द्र अक्सर मेरे ऊपर बुरी नजर से मेरे साथ गलत हरकत करता था। जिसकी शिकायत भी मैने अपने पति व सास से की। किंतु उन्होंने हमेशा नजरअंदाज किया। पिछले कई महीनों से मेरा पति मेरे साथ शराब पीकर मेरे साथ मारपीट कर रहा था। जिसकी मैने थाने में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। 9 अप्रैल को समय लगभग 10 बजे रात मेरे पति ने खाने के उपर मेरे साथ मारपीट शुरू की जिसमें उसके साथ मेरे देवर सुरेन्द्र भी शामिल थे। सभी ने मुझे रस्सी से बांधकर मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बात मेरा देवर अकेला कमरे में आया और मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा। जब में जोर जोर से चिल्लाने लगी तो वह चला गया तब मैने अपने बेटे से चुपचाप मोबाइल फोन मंगवाकर अपनी साथी एड बोबी को मुझे बचाने के लिय मैसेज किया। जिस पर लगभग 30-40 मिनट बाद वो अपने साथ कुछ पुलिस वालों को लेकर आई और मुझे आजाद करवाया। 

थाने में दोनों महिला एडवोकेट के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े

Advertisment

पुलिस सभी को थाने ले आई। थाने में भी सभी ने धमकियां देनी शुरू कर दी। मेरे और मेरी मित्र वकील के साथ भी मारपीट की। आरोप लगाया कि मेरी एडवोकेट साथी के मारपीट कर कपड़े भी फाड़ दिए। जिस पर पुलिस वालों ने बीच बचाव किया तब मेरे पति ने थाने में ही मुझे कहा तू घर चल इस बार तुझे जान से ही मार दूंगा। जिस पर पुलिस वालों ने उसे मेरे साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के लिए बंद कर दिया। व उन्होने जान से मारने की कोशिश भी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment