Advertisment

Mahila Uatpidan: शादी में लगाए 20 लाख, पति ने बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, FIR दर्ज

वर्ष 2015 में एक युवती का विवाह 20 लाख रूपये दान दहेज देकर संपन्न हुआ था। शादी के बाद पति समेत सभी ससुराल वालों ने घर यातनाएं देकर विवाहिता को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। अब पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है।

author-image
Neeraj Gupta
महिला थाना गाजियाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

वर्ष 2015 में एक युवती का विवाह 20 लाख रूपये दान दहेज देकर संपन्न हुआ था। शादी के बाद पति समेत सभी ससुराल वालों ने घर यातनाएं देकर विवाहिता को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। अब पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। शिकायत पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से की शिकायत में श्रीमति प्राची मिश्रा पत्नी शशांक शुक्ला पुत्री योगेन्द्र निवासी-सी-411, एसजी होम्स सेक्टर-03, वसुन्धरा, गाजियाबाद का विवाह 12 फरवरी 2015 को बीरान मैरिज हाऊस हुडा घाट गोरखपुर में शशांक शुक्ला पुत्र राम नयन शुक्ला निवासी सिन्दूरी विन्दुरी, निकट गणेश ज्ञान एण्ड पाई मनासिज लाईवरी गोरखपुर के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। माता-पिता ने घर गृहस्थी का सभी सामान जैसे आलमीरा, ट्रेलिंग टेबल, उबल बैड, फ्रिज, दो वाशिंग मशीन, पंखा, कूलर, सिलाई, मशीन, मिक्सी, रसोई के 151 बर्तन, सोने बिठाने के बिस्तर सभी पूरे परिवार को पहनने के कपड़े एवं मारुति कार खरीदने के लिए नकद 7 लाख रूपये और गहने दिए थे। पिता ने शादी में करीब 20 लाख रुपया खर्च किया था। इससे ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और होंडा सिटी कार की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न जारी रहा। 

घोर यातनाएं लंबे समय तक दी गईं

आरोपियों ने विवाहिता को घोर यातनाएं दिन और उसके पेट पर लात से वार किए गए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। चोट के कारण इन्फेक्शन हो गया है। देशी दवाओं के बहाने उसे एक बार जहर देकर मारने की कोशिश की गई। लेकिन फिर भी मारपीट करते रहे। आरोप लगाया कि उसके पति ने बिना तलाक दिए ही किसी और महिला से शादी कर ली है। पुलिस ने नामजद ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment