/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/CnMj23NLN7qb74WGFjDe.jpg)
मालिक को लाखों की चपत लगाने वाला नौकर पुलिस की पकड़ में। फोटो-सचिन कुमार
टीएचए(गाजियाबाद), वाईबीएन संवाददाता।
लिंकरोड पुलिस टीम व सर्विलांस टीम, ट्रांस हिंडन जोन द्वारा अपने मार्बल कम्पनी मालिक के 14.50 लाख रूपये हड़पने तथा मनगढंत कहानी बनाने वाला मैनेजर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 मोटर साइकिल व 14.50 लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं।
ये हुई थी वारदात
एसीपी श्वेता ने बताया कि आज 10 मार्च को थाना लिंकरोड पर वादी योगेश सिंघल पुत्र रमेश चंद्र सिंचल निवासी र्मन विहार हाल पता 61/3 साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद द्वारा तहरीर दी गई कि मेरे स्टोन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र लिंक रोड में एक कम्पनी है। मेरी कम्पनी में मनीष निवासी ग्राम दवौता बहादुरगढ़ जनपद झज्जर, हरियाणा बैंक में पैसे का लेनदेन व अन्य कार्य करता है। कंपनी के 14.50 लाख रूपये देकर मनीष को प्रीत विहार, दिल्ली अपने घर भेजा था परन्तु वह घर नहीं पहुंचा आ कपनी मालिक) द्वारा दिए गए 14.50 लाख रुपए लेकर हड़पने की नीयत से फरार हो गया।
पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर दबोचा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/2U8Qg3jc78ZbhN2fmWyF.jpg)
बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर किया गया। तत्काल थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा घटना की सत्यता जानने एवं गह डताल हेतु टीमों को गठित कर सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलास की मदद से अभियुक्त मनीष को दिल्ली गाजियाबाद सनशाइन बार्डर के पास मोटर साइकिल सहि कर किया गया। जिसके कब्जे से 14.50 लाख रुपये नगद बरामद हुए।
बदमाशों पर रुपए लूटने का आरोप लगाया
एसीपी ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुत मनीष द्वारा झूठी मनगढ़ यनाकर बताया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मुझसे 14.50 लाख रुपये छीनकर, मुझे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फेक दि तार अभियुक्त मनीष के विरुद्ध धारा 316(2) बीएनएस में धारा 317(2), 212 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की जा रही है।
डेयरी के कर्जे की भरपाई के लिए बुना था जाल
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष अपने गांव दवीता बहादुरगढ़ जनपद झज्जर हरियाणा में दूध की डेयरी करता था। अभियुक्त मनीष पर करीब 08 लाख कर्जा हो गया था। जिसे चुकाने के लिये 7-8 महीने से प्रयास कर रहा था लेकिन कर्जा अधिक होने के कारण यह रुपयो का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। कर्ज से परेशान होकर अभियुक्त मनीष साहिबाबाद में मारमो स्टोन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड में लग गया था। कम्पनी के मालिक ने अभियुक्त मनीष को दिनांक 09.03.2025 को 14.50 लाख रुपये देकर प्रीत विहार देने भेजा था परन्तु अभियुक्त मनीष के मन में लालच आ गया और पैसे हडपने कि नीयत से झूठी मनगढंत कहानी बनाकर उ फोन बन्द करके रास्ते में फेक दिया। कम्पनी के मालिक को गुमराह करने के लिये वह दिल्ली गाजियाबाद में घूम रहा था