Advertisment

Marpit: शालीमार गार्डन में बिजली विभाग के कर्मी भिड़े, लिंक रोड़ से किशोरी लापता

शालीमार गार्डन में विक्रम एनक्लेव बिजलीघर पर तैनात दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए और खूब मारपीट हुई। लाइनमैन ने दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर थाना लिंक रोड़ से एक किशोरी लापता होने का मामला दर्ज करा दिया गया है।

author-image
Neeraj Gupta
gzb missing-1
Listen to this article
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

शालीमार गार्डन में विक्रम एनक्लेव बिजलीघर पर तैनात दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए और खूब मारपीट हुई। लाइनमैन ने दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर थाना लिंक रोड़ से एक किशोरी लापता होने का मामला दर्ज करा दिया गया है। 

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में रघुवीर सिंह निवासी ए 129 विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद ने कहा कि मैं विक्रम एनक्लेव बिजलीघर पर लाइनमैन का काम करता हूं। 10 अप्रैल को जब में बिजलीघर पर ड्यूटी दे रहा था तब मेरे साथ वहां काम करने वाला शाकिर ने मेरे साथ बिना वजह झगड़ा किया और मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर अन्य लोगों ने छुड़ाया तब जाकर मेरी जान बची। आरोप लगाया कि शाकिर आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है। अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने शाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 2: कड़कड़ मॉडल से किशोरी लापता हुई

Advertisment

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में श्रीमति जयतारण देवी पत्नि रणजीत पासवान नि. ग्राम मोरगाह पो. बघौनी थाना बघौनी जिला दरभंगा (बिहार) हाल निवासी पता शीला ताई की बाउन्ड्री के सामने गांव कडकड मॉडल थाना लिंक रोड ने कहा कि 7 अप्रैल दिन सोमवार के समय शाम करीब 6 बजे मेरी बेटी अंजलि कुमारी उम्र 13 वर्ष अचानक घर से बिना बताए कही चली गई है और काफी तलाश करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।उसके साथ रहने वाली कई लड़कियों से भी पता किया गया लेकिन किसी ने भी उसे जाते हुए नहीं देखा। पुलिस ने आसपास के थानों में हुलिया भेज दिया है और जांच की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment