/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/sajid-rashidi-and-mla-nandkishore-gurjar-2025-07-18-11-35-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक टीवी डिबेट में उन्होंने कहा था, “हिन्दू जिसको देवी कहते हैं, उसी का रेप करते हैं।” इस विवादित बयान के बाद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने गाजियाबाद के थाना लोनी में मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के साथ विधायक ने टीवी डिबेट की वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। दूसरी ओर गाजियाबाद के ही वसुंधरा इलाके में हिंदू संगठनों ने केएफसी पर सावन में नॉनवेज बेचने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
विधायक का आरोप- हिन्दुओं की भावनाएं आहत
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मौलाना का यह बयान करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट है। उन्होंने कहा, “इस टिप्पणी से न केवल मेरी बल्कि करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह मानसिक पीड़ा पहुंचाने वाला है और इससे समाज में तनाव और आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना है।”
ISI कनेक्शन की आशंका, संपत्ति जांच की मांग
विधायक ने आगे आरोप लगाया कि मौलाना साजिद रशीदी अक्सर इस तरह की विवादित टिप्पणियां करते रहते हैं। उन्होंने कहा, “रशीदी कट्टरपंथी ताकतों के समर्थक रहे हैं। यह भी संभव है कि उनके ISI से संबंध हों। इसलिए उनकी संपत्ति की जांच की जानी चाहिए।”