/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/zNpxpmoP5KHIntRz4ny0.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। महापौर सुनीता दयाल द्वारा शहर में ठेले, रेहड़ी पटरी, खोके और बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है जोसको लेकर पूर्व में भी महापौर द्वारा सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गई थी जिसमे महापौर ने उनको अच्छी व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए थे और आज उसी के क्रम में महापौर ने फिर सुपरवाइजरों के साथ बैठक की है जिसमे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार, सफाई इंसपेक्टर नरेश कुमार 15 सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
तिगरी गोलचक्कर पर व्यवस्था में आया बदलाव
पूर्व में हुई बैठक का असर भी दिखा, महापौर ने तिगरी गोल चक्कर विजय नगर पर फलों के ठेलों को सड़क से हटा कर सर्विस रोड के पीछे करने के लिए कहा था जिससे जाम की स्थिति न हो और स्थानीय सुपरवाइजर ने तिगरी गोल चक्कर को खाली कराकर ठेलों को व्यवस्थित किया जिसके लिए महापौर ने सुपरवाइजर की पीठ थपथपाई।
सभी वार्डों से तैयार हुई ठेले-रेहड़ी और बाजारों की सूची
महापौर ने पूर्व की बैठक में अपने अपने वार्डो में ठेले,रेहड़ी पटरी, खोके एवं बाजारों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए थे जिसमे आज सुपरवाइजरों ने अपने आपमे वार्डो की लिस्ट बनाकर महापौर को सोंपी। यह सूची तैयार इसलिए कि जा रही है क्योंकि शहर में घरों से भी अधिक मात्रा में कूड़ा ठेले,रेहड़ी पटरी,खोके,लस्सी वाले,समोसे वाले और बाजारों से निकलता है और वह कूड़ा भी नगर निगम के पास ही आता है लेकिन नगर निगम इनसे कूड़े के निस्तारण हेतु यूजर चार्ज नही लेता है इसलिए यह लिस्ट बनाई जा रही है ताकि भविष्य में इनसे भी यूजर चार्ज लिया जा सके। यह कार्य होने से शहर में अच्छी व्यवस्था बनेगी,सुधार होगा,शहर साफ भी होगा और सुंदर बनेगा।
हर ठेले-खोखे पर रखवाए जाएंगे डस्टबिन
महापौर ने बताया कि आप सभी नगर निगम का परिवार हैं आपकी जिम्मेदारी भी नगर निगम के प्रति उतनी ही है जितनी हमारी, इसलिए आप पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ कार्य करें मेरा व अधिकारियों का भरपूर साथ मिलेगा आपको और आप यह भी सुनिश्चित करे कि हर ठेले,रेहड़ी पटरी,खोके और बाजारों में डस्टबिन रखे जाए और उनको दोपहर बाद नगर निगम के टेम्पो के द्वारा उठवाया जाएगा।