/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/e5HDpbeR3qbkTosYOJgW.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। महापौर सुनीता दयाल ने रविवार को गुलधर-दुहाई औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण एवं "मनमोहन गोयल औद्योगिक क्षेत्र" नामपट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने स्वर्गीय मनमोहन गोयल के जीवन और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उद्योगों की नींव रखने वाले अग्रणी व्यक्तित्व
मनमोहन गोयल का जन्म 21 अक्टूबर 1938 को हुआ था और उनका स्वर्गवास 21 जनवरी 2024 को हुआ। उन्होंने 1963 में ग्राम दुहाई में 'भारत उद्योग' के नाम से क्षेत्र की पहली फैक्ट्री स्थापित की थी। उनके प्रयासों से गाजियाबाद से मोदीनगर तक का क्षेत्र औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बन गया।
औद्योगिक मास्टरप्लान में गोयल का योगदान
1963 से 2003 तक के 40 वर्षों में श्री गोयल ने जिस क्षेत्र में विकास कार्य किए, उसे जीडीए ने मास्टरप्लान 2021 में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया। गुलधर से मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मोड़ तक मेरठ रोड और रेलवे लाइन के बीच का पूरा इलाका आज 1000 से अधिक उद्योगों का केंद्र बन चुका है।
स्ववित्तपोषित बिजली परियोजना – एक मिसाल
मनमोहन गोयल ने मुरादनगर स्थित 220 केवी बिजलीघर से दुहाई तक 6 किलोमीटर लंबी बिजली लाइन कई बार अपने खर्च पर बनवाई। इस बिजलीघर के लिए उन्होंने अपनी करोड़ों की जमीन दान दी, और इसकी स्थापना लागत भी स्वयं वहन की। आज यह बिजलीघर पूरे औद्योगिक क्षेत्र, कई शैक्षणिक संस्थानों और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को विद्युत आपूर्ति करता है।
सड़क और प्लॉटिंग के लिए निजी जमीन दान
उद्योगों की सुगमता हेतु श्री गोयल ने अपने निजी भूभाग से रास्ता उपलब्ध कराया, जिससे 150 से अधिक नए उद्योग स्थापित हो सके। सरकारी एजेंसियों द्वारा क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गया, लेकिन गोयल द्वारा किए गए निजी प्रयासों से ही यह क्षेत्र औद्योगिक हब बन पाया।
परिवार और समाज की भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा रानी गोयल ने अपने 64 वर्षों के वैवाहिक जीवन के संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति ने गाजियाबाद को औद्योगिक पहचान दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया।
समारोह में शामिल प्रमुख हस्तियाँ
समारोह में विधायक अजीत पाल त्यागी, नीरज सिंघल, अतुल जैन, अमरीश गोयल, सुशील अरोड़ा, सत्यभूषण अग्रवाल, आनंद प्रकाश गोयल, आलोक गर्ग, बृजेश अग्रवाल, ललित जायसवाल, सुनील मिगलानी, सुभाष गर्ग, कृष्णवीर सिरोही सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।