/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/Q9hSRY2mHXktL3CC0uRx.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एंजल जुपिटर सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर एमबीए स्टूडेंट्स हर्षित त्यागी 25 वर्ष ने जान दे दी। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि युवक ड्रग्स का आदी था और उससे परेशान होकर ही उसने मौत को गले लगाया।
गाजियाबाद में एमबीए छात्र ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर जान दे दी। परिजन उसे नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरू में लोगों को ऐसा अंदेशा नहीं था लेकिन धीरे धीरे सोसायटी में चर्चा फैल गई।
चीख पुकार सुनकर घटना की पता चली
आज दोपहर में पीआरबी को जुपिटर सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 से एक युवक के कूदने की सूचना मिली। मौके पर चीख पुकार मची तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन उसे फोर्टिस अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि बिल्डिंग से कूदने वाला शख्स हर्षित त्यागी (25) है। उसकी मौत हो चुकी है।
एसीपी बोले: युवक कई दिन से था परेशान
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि हर्षित ड्रग लेने का आदी था। वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। आशंका है कि नशे की लत के कारण ही उसने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।