Advertisment

Medicine thrown on the road-सड़क पर भारी मात्रा में फेंकी गई दवाईयां, क्षेत्र में मचा हड़कंप

लाइनपार क्षेत्र की हाईराइज सोसाइटी सिद्धार्थ विहार सेक्टर-10 स्थित ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव के सामने आज तड़के सड़क पर भरी मात्रा में दवाईयां मिलीं। सुबह-सुबह लोगों ने जब सड़क किनारे बड़ी संख्या में पैक्ड मेडिसिन के डिब्बे और खुली दवाई बिखरी देखीं तो

author-image
Subhash Chand
1001537761

सड़क पर बिखरी दवाइयां

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

लाइनपार क्षेत्र की हाईराइज सोसाइटी सिद्धार्थ विहार सेक्टर-10 स्थित ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव के सामने आज तड़के सड़क पर भरी मात्रा में दवाईयां मिलीं। सुबह-सुबह लोगों ने जब सड़क किनारे बड़ी संख्या में पैक्ड मेडिसिन के डिब्बे और खुली दवाई बिखरी देखीं तो इलाके में हड़कंप मच गया। 

लोगों की पड़ी नजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दवाइयां रविवार को किसी अज्ञात वाहन से लाकर सड़क पर फेंकी गईं।  जब लोग जॉगिंग और वॉक पर निकले तो उन्हें यह दवाइयाँ सड़क किनारे पड़ी दिखाई दीं। इनमें विभिन्न प्रकार की टैबलेट, सिरप और इंजेक्शन शामिल थे, जिन पर एक्सपायरी डेट और कंपनी के नाम अंकित थे। कई दवाइयाँ खुली अवस्था में पड़ी थीं, जबकि कुछ की पैकिंग पूरी तरह सील थी।

स्वास्थ्य के लिए खतरा 

स्थानीय निवासी मुकेश गुप्ता ने आशंका जताई है कि ये एक्सपायर्ड या अवैध रूप से नष्ट की जा रही दवाइयाँ हो सकती हैं। लोगों का कहना है कि यदि इन दवाइयों को जानवरों या बच्चों ने गलती से खा लिया तो गंभीर नुकसान हो सकता था। साथ ही, सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार दवाइयों का फेंका जाना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है।

लोगों में चिंता

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। निवासियों ने जिला प्रशासन और ड्रग डिपार्टमेंट से मांग की है कि दवाइयों की उत्पत्ति का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह मामला अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जांच के दायरे में आ गया है, जबकि इलाके में फिलहाल एहतियात के तौर पर सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment