Advertisment

Meeting : कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद में निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने की। बैठक का उद्देश्य

author-image
Syed Ali Mehndi
महत्वपूर्ण बैठक

महत्वपूर्ण बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद में निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने की। बैठक का उद्देश्य जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।

महत्वपूर्ण बैठक
महत्वपूर्ण बैठक

Advertisment

 मोहन नगर चौराहा सौंदर्य करण 

बैठक के दौरान श्री शर्मा ने उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को निर्देशित किया कि मोहन नगर चौराहे का सौंदर्यीकरण शीघ्र कराया जाए एवं वहां बनाए गए फुट ओवर ब्रिज पर एस्क्लेटर का संचालन शुरू किया जाए। तुलसी निकेतन क्षेत्र में स्थित जर्जर मकानों के पुनर्निर्माण और राम मनोहर लोहिया पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में नालों की सफाई और सड़कों के निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।

 नालों की सफाई

Advertisment

मंत्री ने नगर आयुक्त को विशेष रूप से निर्देशित किया कि मानसून पूर्व नालों की सफाई का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए ताकि तुलसी निकेतन, बृजविहार, साहिबाबाद अंडरपास जैसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त, इंदिरापुरम और मकनपुर में सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों की भी प्रगति पर चर्चा हुई।

 ब्रिज विहार फ्लाईओवर 

बैठक में यूपीएसआईडीए को सौर ऊर्जा मार्ग के सौंदर्यीकरण और ब्रिज विहार फ्लाईओवर निर्माण हेतु निर्देशित किया गया। खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में दो सरकारी विद्यालयों को "ऑपरेशन कायाकल्प" के अंतर्गत लाने और वहां नलकूप की स्थापना करने के आदेश भी दिए गए। साथ ही, खोड़ा में नव निर्मित सरकारी अस्पताल को शीघ्र जनता को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया।

Advertisment

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग

जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बिना लाइसेंस के मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि जनपद में चल रहे समस्त विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाए ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके।

सबका साथ सबका विकास 

श्री शर्मा ने दोहराया कि सरकार का उद्देश्य "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" है और प्रत्येक अधिकारी का यह दायित्व है कि वह इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु तत्परता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि जनपद का चहुंमुखी विकास ही हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी विभाग समन्वित प्रयास करें।

 यह यह रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित नगर पालिका परिषद खोड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निगम, समाज कल्याण, बाल विकास, डूडा एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों से गाजियाबाद के नागरिकों को शीघ्र ही विकास के नए आयाम देखने को मिलेंगे।

Advertisment
Advertisment