/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/untitled-design_20250909_194518_0000-2025-09-09-19-47-17.jpg)
फाइल फोटो
ग़ाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद पहुंचे। उनका आगमन लखनऊ से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के माध्यम से हुआ, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा सीधे पीएसी की 41वीं बटालियन, वैशाली पहुंचे। यहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
आधे घंटे चली बैठक
करीब आधे घंटे चली इस बैठक में ग़ाज़ियाबाद के पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी देहात, डीसीपी सिटी, डीसीपी ट्रांस हिंडन सहित सभी एसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने आगामी त्योहारों को सकुशल और शांति से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कड़ी निगरानी आवश्यक
राजीव कृष्णा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी परिस्थिति में आम नागरिकों को असुरक्षा का अनुभव न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्राथमिक दायित्व जनता में विश्वास कायम करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।बैठक के दौरान यातायात व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस किया गया। डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के समय बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए, ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।
टीमवर्क महत्वपूर्ण
इस मौके पर डीजीपी ने अधिकारियों को टीम भावना से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता बनाए रखने में भी उसकी अहम भूमिका है। बैठक के बाद राजीव कृष्णा सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।डीजीपी का यह दौरा त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीरता और सतर्कता का संदेश देता है। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में भी इस बैठक के बाद उत्साह और आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला।