Advertisment

Meeting : उद्योग बंधुओ के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन

जिले में उद्योग धंधों को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रहा है इसी क्रम में उद्योग बन्धुओं मासिक बैठक आयोजन किया गया जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने ना केवल उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की बल्कि उसके निदान के भी....

author-image
Syed Ali Mehndi
उद्योग बंधु बैठक

उद्योग बंधु बैठक

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

जिले में उद्योग धंधों को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रहा है इसी क्रम में उद्योग बन्धुओं मासिक बैठक आयोजन किया गया जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने ना केवल उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की बल्कि उसके निदान के भी भरसक प्रयास किया।

अग्निशमन यूनिट 

बैठक के दौरान कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मैसर्स स्वदेशी कंपाउंड में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि कि स्वदेशी पॉलिटिक्स द्वारा फायर टेंडर क्रय किए जाने हेतु रुपए 18 लाख 25000 का भुगतान संबंधित फार्म को कर दिया गया है तथा कर्मियों हेतु बैरक आदि अन्य सुविधाओं का कार्य किया जा रहा है, जिनकी उपलब्धता सुनिश्चित होने पर सब फायर स्टेशन का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 सीडीओ ने दिए निर्देश 

मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए फायर स्टेशन का संचालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र में किन कारणों से अग्नि दुर्घटना की संभावना बन जाती है, के विषय में संकटमय प्रकार के औद्योगिक इकाइयों में अग्निशमन सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का सर्वे किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 सौर ऊर्जा

साइट 4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थित बृज विहार पुलिया के निर्माण के संबंध में वरिष्ठ प्रबंधक यूपीएसआईडीए द्वारा अवगत कराया गया कि सेतु निगम द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। अतः उक्त प्रकरण को एजेंडा से निक्षेपित किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त पुलिया के निर्माण में गति लाने तथा प्रकरण को एजेंडा से निक्षेपित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

 इंद्रप्रस्थ योजना 

Advertisment

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के निर्माण हेतु वंचित दिल्ली जल बोर्ड की एनओसी के संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए एनओसी प्राप्त कर सड़क निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु यूपीएसआईडीए द्वारा रुपए 396.68 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उक्त कार्य के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश आवास विकास निर्माण खंड बागपत 2, सेक्टर 2 मंडोला विहार गाजियाबाद को कार्यवाही संस्था के रूप में नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीजीएम यूपीएसआईडीए को उत्तर प्रदेश आवास विकास को उक्त संदर्भ में पत्र प्रेषित करते हुए शीघ्र फायर स्टेशन का निर्माण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

 दिल्ली सहारनपुर रोड

दिल्ली सहारनपुर रोड पर नाला निर्माण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी को संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisment

साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे की दीवार के पास नाला निर्माण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीए एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, नगर निगम गाजियाबाद को उपयुक्त उद्योग, जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद के साथ स्थलीय निरीक्षण कर नाला निर्माण के संबंध में स्पष्ट आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

 साउथ साइड जीटी रोड

साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र के एनएच—9 से औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश व निकास पर लगने वाले जाम के स्थाई समाधान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि को पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के साथ एनएच—9 के कट का स्थलीय निरीक्षण कर स्थाई समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ईज ऑफ़ डूईंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित निवेश मित्र पोर्टल की गहन समीक्षा की गई। जिसमें समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वह लंबित समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में यह सुनिश्चित करें कि प्रकरणों को अंतिम तिथि पर ही निस्तारण न करें, बल्कि पोर्टल पर आवेदन के आने पर निरीक्षण/ परीक्षण होते ही प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रकरण समय सीमा अवधि के बाहर न जाए। 

 यह रहे मौजूद 

Advertisment

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि बैठक में मिले निर्देशों का समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्ण विवरण व फोटोग्राफ के साथ रिर्पोट प्रस्तुत की जाएं। अवैध रूप से सड़कों पर अति​क्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएं। उद्योग बंधु बैठक में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर ​फीडबैंक लेना सुनिश्चित किया जाएं। 

बैठक में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक सचिदानन्द, जीएमडीआई श्रीनाथ पासवान सहित सभी विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment