/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/20250915_185844_0000-2025-09-15-19-00-11.jpg)
समीक्षा बैठक
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में सरकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने की।
बैंकिंग की समीक्षा
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम ने जून तिमाही 2025 तक की बैंकिंग उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और कई मामलों में ऋण वितरण अंतिम चरण में है। इनमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ऋण लिंकेज तथा मुख्यमंत्री माटीकला योजना शामिल हैं।जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और स्वीकृति के बाद लाभार्थियों के खातों में समय से धनराशि पहुंचाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 22 सितम्बर तक सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाए ताकि गरीब, असहाय और बेरोजगार पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुँच सके।
योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि जनता सरकार बनाती है और सरकार जनता के लिए योजनाएं लाती है। ऐसे में अधिकारियों और बैंकिंग संस्थानों का दायित्व है कि वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में साख-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया और समन्वयकों को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि कई योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत हो चुके हैं और लाभार्थियों को शीघ्र ही धनराशि वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक केवल वित्तीय संस्थान के रूप में न दिखें बल्कि विकास योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने में सक्रिय भागीदार बनें।
शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट, आईएएस प्रशिक्षु आयन जैन, परियोजना अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, एलडीओ आरबीआई सुधीर कुमार पाण्डेय, नाबार्ड की डी.डी.एम. अलका, उप निदेशक उद्योग नाथ पासवान, अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक मौजूद रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुँच सके।