/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/untitled-design_20250908_190024_0000-2025-09-08-19-05-56.jpg)
जीडीए समीक्षा बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने प्राधिकरण कार्यालय में आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी जोनल अधिकारियों और उनकी टीमों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान पोर्टल से अवगत कराया गया कि अब तक कुल 6967 आईजीआरएस प्रकरणों में से 6832 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि समीक्षा बैठक के समय केवल 135 प्रकरण ही लंबित पाए गए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष वत्स ने एक निस्तारित प्रकरण की खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं, उन्होंने एक अन्य अधिकारी पर भी कड़ी आपत्ति जताई, जिसने अपने जोन में हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत का संतोषजनक समाधान नहीं किया था। उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए।श्री वत्स ने ओएसडी राजीव रतन सिंह को प्रशासनिक कार्यों को और अधिक गंभीरता एवं सावधानी से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी अधिशासी अभियंताओं को नियमित बैठक करने और आईजीआरएस प्रकरणों के उत्तर की गुणवत्ता की समीक्षा करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि शासन और डीएम कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुरूप ही निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
संवेदनशीलता आवश्यक
उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर जीडीए पूरी तरह संवेदनशील है और नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा।बैठक के अंत में उपाध्यक्ष ने दोहराया कि जीडीए का लक्ष्य केवल मामलों का निस्तारण करना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और हर शिकायत का समयबद्ध और सही समाधान करने का निर्देश दिया।