Advertisment

Meeting : मंत्री ने अपनाये कड़े तेवर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आवश्यक

जल निगम गेस्ट हाउस गाजियाबाद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में कहा गया

author-image
Syed Ali Mehndi
20250829_181039_0000

प्रधानमंत्री की बैठक

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

जल निगम गेस्ट हाउस गाजियाबाद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में कहा गया कि छात्रवृत्ति योजना के आवेदनों की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि 2 अक्टूबर 2025 तक सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि छात्रों में योजना के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएँ और समय से आवेदन पूर्ण कराएँ। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी पात्र छात्र को इस सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

शादी अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना को लेकर विशेष जोर दिया गया। बैठक में कहा गया कि इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें। यह भी कहा गया कि सभी जिलों को इस योजना के लिए मिले लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करना होगा।कंप्यूटर शिक्षा पर भी विशेष बल दिया गया। ‘ओ’ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक छात्रों से आवेदन कराएँ और शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कंप्यूटर कौशल में भी उत्कृष्ट सुधार लाएँ। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि डिजिटल युग में प्रत्येक छात्र के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है, क्योंकि भविष्य में यही युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाएँगे। अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए।

छात्रावासों की आवश्यकता

बैठक में छात्रावासों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। जिन जिलों में छात्रावास नहीं हैं, वहाँ नए छात्रावास बनाने के प्रस्ताव लाने पर जोर दिया गया, ताकि छात्रों को बाहर रहने पर अतिरिक्त खर्च न उठाना पड़े और उन्हें सुरक्षित व सुलभ आवास की सुविधा मिल सके।उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेरठ मंडल ने बैठक में बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत मेरठ मंडल में अब तक 55,341 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। इसके अतिरिक्त 1,162 नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत की गई है। शादी प्रोत्साहन योजना में 14 आवेदन, दुकान निर्माण/संचालन योजना में 64 आवेदन और शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के अंतर्गत 15 बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए चयनित किया गया है।

740 दिव्यांगजनों को लाभ

इसके अलावा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना में 740 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना के तहत 60 लाभार्थियों का चयन किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेंशन का वितरण समय पर किया जाए और सहायक उपकरणों का वितरण ‘जैम पोर्टल’ के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।बैठक में यह भी तय किया गया कि शादी प्रोत्साहन योजना और कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी योजना का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि लक्ष्यों की पूर्ति समय पर हो सके। दुकान संचालन योजना को भी निर्धारित समय में लागू करने पर विशेष बल दिया गया।समीक्षा बैठक में मेरठ मंडल और जनपदों—गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और हापुड़—के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment