/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/img-20251113-wa0338-2025-11-13-18-24-33.jpg)
मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कॉरिडोर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में विधायक संजीव शर्मा और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने गुरुवार को मंदिर पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने भगवान दूधेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से भेंट की और कॉरिडोर निर्माण की प्रगति पर चर्चा की।
श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर
विधायक संजीव शर्मा और जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं कॉरिडोर परियोजना की प्रगति पर नजर रख रहे हैं, इसलिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर के बाहर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य पर भी चर्चा हुई। इस पर विधायक और जिलाधिकारी ने श्रीमहंत नारायण गिरि से सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंदिर प्रबंधन ने किया स्वागत
श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रमुख तीर्थस्थलों और मंदिरों के विकास के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। उसी दिशा में श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का भी सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।इस अवसर पर शहर विधायक के मीडिया सलाहकार पवन, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, अजय चोपड़ा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us