/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/6UyvDWqau1XcrlQMNIlN.jpg)
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य की बैठक
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश कुमार गाजियाबाद में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की एवं उसमें और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
डीएम ने प्रस्तुत किया विवरण
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से जिले में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है|
साथ उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से योजनाओं का लाभ और जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने यह सुझाव दिया गया कि जिन लाभार्थियों का अनुदान स्वीकृत हो जाये उन्हें स्वीकृति पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जाये, जिससे लाभार्थी संतुष्ट रहे। सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय नियुक्तियों में अनुसूचित वर्ग हेतु निर्धारित आरक्षण का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
व्यवस्थाएं बेहतर, रखे जारी
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लवकुश कुमार ने गाजियाबाद प्रशासन के कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं लेकिन इसमें और अधिक प्रयास किए जाएं ताकि शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी और इसे उन्हें और बेहतर तरीके से निभाना चाहिए।
यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सलाहाकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग वाई०के बंसल, वरिष्ठ अन्वेषक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग गिरीश राठौड़, पुलिस उपायुक्त (नगर) राजेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकाल) आनन्द कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट करते हुये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य व सलाहाकार तथा वरिष्ठ अन्वेषक को सम्मानित किया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)