/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/V7QrrJ0YfDFwOevIw25Q.jpg)
महिला आयोग की सदस्य ने ली बैठक
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ.मीनाक्षी भराला ने कहा कि महिलाओं के मामलों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय। उनकी समस्याओं की जल्द सुनवाई हो और सरकार की ओर से दी जानी वाली सुविधाओं की भी जानकारी होनी चाहिए। गुरूवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ.मीनाक्षी भराला गाजियाबाद पहुंची। इस दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
19 मामलों सुनवाई
इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला ने 19 मामलों की सुनवाई की जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत दिशा निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने छह मामलों में अधिकारियों से सीधी बात की एवं अन्य मामलों में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट को महिला आयोग भेजने के निर्देश दिए।
लापरवाही ना बरतें
बैठक के दौरान डॉक्टर मीनाक्षी भराला ने मौजूद अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराध समस्या आदि किसी भी मामले में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते निश्चित रूप से केंद्र एवं प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है जिसके चलते महिला संबंधी मामले या उत्पीड़न में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।
'आत्मबल-आत्म सम्मान जरूरी'
उन्होंने कहा कि जो भी महिला किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र लेकर किसी भी अधिकारी पास जाएं वहां सुनिश्चित किया जाए की महिला आत्म सम्मान एवं आत्मबल पर ठेस न पहुंचे। पीड़ित महिला को ऐसा माहौल देना आवश्यक है जहां वह सहज होकर अपनी बात कह सके इसके बाद संबंधित अधिकारी तुरंत उसे मामले में प्रभावी कार्रवाई करें
यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग, बीएसए ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त श्वेता, महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)