/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/20250728_190423_0000-2025-07-28-19-05-51.jpg)
विकास भवन में महत्वपूर्ण बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले में युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पूरी तरह से विभिन्न योजनाओं की तह तक गहन चर्चा की गई साथी सुनिश्चित किया गया की न्यूज़ चुनाव का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
कौशल विकास मिशन
बैठक में जिला उपायुक्त, राजकीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्रधानाचार्य, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक तथा जिला सेवायोजन अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले के युवाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, प्रशिक्षण दिलाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम चौपालों के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। निर्देश दिए गए कि सभी विभाग गांवों में जाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दें और पात्र लोगों को लाभांवित करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए भी निर्देशित किया गया।
सेवायोजन पोर्टल
सेवायोजन पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनी। इसके साथ ही कौशल विकास मिशन से जुड़ी योजनाओं को जरूरतमंद युवाओं तक पहुंचाने पर भी बल दिया गया। बैठक में बताया गया कि ग्राम चौपालों में प्रशासनिक अधिकारी सीधे पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। यह पहल गांवों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और युवाओं को मुख्यधारा में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)