Advertisment

Meeting : बेहद मुश्किल है उद्योग बन्धुओं की समस्याएं,कब होगा निस्तारण

उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों एवं आवेदनों पर विभागीय कार्यवाही की समीक्षा करना था। बैठक में जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान द्वारा कुल 29 मामलों का

author-image
Syed Ali Mehndi
उद्योग बन्धुओं की बैठक

उद्योग बन्धुओं की बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों एवं आवेदनों पर विभागीय कार्यवाही की समीक्षा करना था। बैठक में जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान द्वारा कुल 29 मामलों का एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिसमें 22 पुराने और 7 नए प्रकरण शामिल थे।

आधारभूत समस्याएं 

बैठक के दौरान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत समस्याओं पर गंभीरता से विचार हुआ। इन्द्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि वह इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर चल रही टेस्टिंग प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जल निकासी,सड़क खराब

दिल्ली-लोनी रोड पर नालों के गंदे पानी के बहाव और सड़क की खराब स्थिति की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने भरोसा दिलाया कि इस विषय में जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थायी समाधान खोजा जाएगा। एनएच-9 से एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश और निकास मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान के लिए जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण करने की बात कही। साइट-2 लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सफाई, निर्माण कार्य और विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार हेतु यूपीसीडा को निर्देश दिए गए। वहीं, दुहाई क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पावी पुस्ता पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए एक समिति का गठन किया गया और स्थल निरीक्षण के निर्देश भी दिए गए।

विद्युत विभाग लापरवाह  

विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाली झाड़ियों को हटाकर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए। इसके अतिरिक्त ट्रकों व ट्रोलियों की अवैध पार्किंग की समस्या पर पुलिस विभाग, आरटीओ और उद्योग बन्धुओं के बीच समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने को कहा गया।जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि सभी विभाग उद्योग बन्धुओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण और स्थायी समाधान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन उद्योग जगत के समुचित विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उद्योग बन्धु उपस्थित रहे। बैठक ने प्रशासन और उद्योगजगत के बीच समन्वय को और सुदृढ़ किया।

Advertisment

Advertisment
Advertisment