Advertisment

Meeting : कमिश्नर नितिन बंसल से मिले व्यापारी, बताई समस्याएं, मिला आश्वासन

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के कमिश्नर नितिन बंसल आई.ए.एस. से गाजियाबाद आगमन पर जीएसटी कार्यालय में विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीयों की भेंट वार्ता हुई ,......

author-image
Syed Ali Mehndi
जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात

कमिश्नर से मुलाकात

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के कमिश्नर नितिन बंसल आई.ए.एस. से गाजियाबाद आगमन पर जीएसटी कार्यालय में विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीयों की भेंट वार्ता हुई , जिसमें कर संग्रह बढ़ाने पंजीकरण बढ़ाने और विभाग के संबंध में आ रही समस्याओं के समाधान और सुझाव की चर्चा हुई। 

 तकनीकी क्लेरीकल गलतियां 

डॉ.अतुल कुमार जैन ने उद्यमियों, व्यापारियों को आ रही समस्याओं से राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल को अवगत कराया, कि सचल दल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा छोटी-छोटी तकनीकी या क्लेरीकल गलतियों के कारण भी वाहन को रोक कर जुर्माना और टैक्स जमा करने का दबाव बनाया जाता है और कुछ मामलों में तो नियम विरुद्ध भी गाड़ियों को रोककर परेशान किया जाता है ।

 जुर्माना करके छोड़ दें 

डॉ.अतुल कुमार जैन ने राज्य कर कमिश्नर नितिन बंसल से निवेदन किया कि जिन मामलों में कर चोरी का आशय न हो और छोटी-मोटी त्रुटि में नियमानुसार मामूली जुर्माना लगाकर छोड़ देना चाहिए । कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि इस विषय में जल्दी ही नियम भी बन जाएगा । 

स्क्रैप संबंधी समस्याएं 

स्क्रैप के संबंध में होने वाले व्यापार के कारण आ रही परेशानियों के संबंध में भी चर्चा हुई । बैठक में गाजियाबाद जनपद के जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर्स भूपेंद्र शुक्ला, मानवेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे । औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से अतुल कुमार जैन,जयकुमार गुप्ता, देवेंद्र हितकारी,अनिल अग्रवाल सांवरिया,सतीश बंसल , सुशील अरोड़ा,सत्य भूषण अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।

Advertisment
Advertisment