/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/cY9OamNBYY835cZC2LbV.jpg)
यादव समाज की बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
वृन्दावन ग्रीन फार्म हाउस पर यादव समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियो की मीटिंग आहूत की गयी। जिसमें करणी सेना द्वारा यादव समाज को लक्षित करते हुए सोशल मीडिया एवं अन्य मंचों पर अमर्यादित एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग बार बार किए जाने से यादव समाज की भावनाओं को भारी ठेस पहुंची है जिसको लेकर यादव समाज में भारी आक्रोश पनप रहा है यादव समाज हमेशा से सभी जाति एवं धर्मों सम्मान करता है।
करणी सेवा का विरोध
श्रृष्टि के रचना से आज तक यादव समाज का वृहत एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। मीटिंग में करणी सेना को चेतावनी देते हुए प्रशासन से करणी सेना के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ, साथ ही साथ यह निर्णय भी लिया गया कि करणी सेना पर यदि आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाज बड़े स्तर पर आन्दोलन की तैयारी करेगा क्योंकि करणी सेना के उक्त वक्तव्यों की वजह से समाज के भाई चारे पर आघात पहुंचा है और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह रहे मौजूद
मीटिंग में मुख्य रूप से रामावतार यादव (यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन )देवेंद्र यादव (यादव महासभा ) के के यादव (अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ) जितेन्द्र यादव (भारत यादव महासभा ) सिकंदर यादव,राकेश यादव (कृष्णवंशी महासभा,महाराज यादव , सत्यपाल यादव , संजय यादव ,सत्यप्रकाश यादव ,नरेश यादव, एडवोकेट महेंद्र यादव ,वीरपाल यादव ,श्यामवीर यादव एडवोकेट महेश यादव ,कृष्ण यादव , रवि यादव ,एस आर यादव,अंकुर यादव ,जितेन्द्र यादव , राजपाल यादव, रामानंद यादव कोशलेंद्र यादव ,विकाश यादव , नवल किशोर यादव ,किरणपाल यादव एवं यादव समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।