/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/BEt52ADHFDi0KgLkpQfE.jpg)
चुनाव को लेकर बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन 2027 के चुनाव के मद्देनज़र आरंभिक तैयारी शुरू कर दिए हैं इस क्रम में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जहां उपाजीला चुनाव अधिकारी रणविजय सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की
बीएलए की सूची
बैठक में बताया गया कि जनपद की सभी विधानसभाओं में कुल 3224 मतदान स्थल हैं। सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की सूची जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
मतदाता सूची सुधार
श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में गलतियों को सुधारने के लिए चार तिथियां तय की गई हैं – 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर। नए मतदाता पहचान पत्र बनाने और नामांकन के लिए https://voters.eci.gov.in पोर्टल, Voter Helpline App और बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
सरकारी अमला तैनात
बैठक में मतदान केन्द्रों, बहुमंजिला इमारतों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में बनाए गए 52 विशेष मतदान स्थलों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि निर्वाचन कार्यों के लिए 3224 बीएलओ, 278 सुपरवाइजर और 26 सहायक निबंधक अधिकारी तैनात किए गए हैं।
समस्याओं का निस्तारण
राजनीतिक प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान का भरोसा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड बनवाने और मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके। बैठक में सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।