/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/yWLs9EUge4baJBnLhESj.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शहर विधायक संजीव शर्मा शहर के विकास को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे है। जनता दरबार लगाकर वह समस्याओें का निस्तारण कर रहे है तो शहर की जरूरतों को पूरा करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। हाल ही में उन्होंने अपनी विधायक निधि से शहर में हाई मास्क लाइटे लगाकर सड़कों और चौराहों का रोशन करने का काम किया है।
₹80 करोड़ की लागत से बनेगी एमएमजी अस्पताल की नई बिल्डिंग
अब उनके प्रयास से एमएमजी अस्पताल (MMG District Hospital) में करीब 200 बेड की व्यवस्था होने जा रही है, जिसका लाभ जनता को साफ तौर पर मिलेगा, बताया जा रहा है कि करीब 80 करोड़ की लागत से एमएमजी अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण होगा।
बातया जा रहा है कि गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का नवनिर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा। यहां विभिन्न प्रकार की आवासीय और अनावासीय सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा। परिसर में आगंतुक कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, सभागार कक्ष, सामान्य कक्ष कार्यालय, प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचेंज, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल, रसोई व दुकान सहित कैन्टीन जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके अलावा निरीक्षक अधिकारियों के रेस्ट रूम, अभिलेख व स्टेशनरी आदि के लिए भंडारण स्थान, पार्किंग, विभिन्न प्रकार के आवासीय-अनावासीय प्रखंड, प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा स्थल, मॉर्चरी, पुलिस स्टेशन, एसटीपी, ईटीपी तथा वॉच टावर जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नवनिर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: One Nation One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान को गाजियाबाद से मिली नई गति
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा अस्पताल
इसके अलावा सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना, फायर फाइटिंग मैकेनिज्म तथा ग्रीनरी बेल्ट के विकास समेत विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा. इसके लिए नियोजन विभाग की देखरेख में एक विशिष्ट टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आर्किटेक्चरल डिजाइन व 3डी मैपिंग जैसी प्रक्रियाओं को पूरा कर नवनिर्माण कार्यों के डीटेल्ड एक्शन प्लान तैयार करेगी।
अपने वादों पर खरा उतर रहे संजीव शर्मा
भाजपा महानगर अध्यक्ष के रूप में पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद अब जनप्रतिनिधि के रूप में संजीव शर्मा अच्छी बेटिंग कर रहे है। चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होने इसके प्रयास किए तो इसका असर पर होता दिखाई दे रहा है, विजय नगर से झुग्गी झोपड़ी हटा कर स्थानीय लोगों का राहत दी तो लाइनपार क्षेत्र के डूंडाहेडा में बने 50 बेड का अस्पताल भी अब शुरू हो गया है, अब शहर के लोगों के स्वास्थ को लेकर एमएमजी अस्पताल में भी 200 बेड का लाभ जनता को मिलने वाला है।