/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/q625RXdKcUQFkeYTpxg6.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम, लिंक रोड़ और कौशाम्बी से बदमाशों ने तीन लोगों के मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने दो मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
थाना इंदिरापुरम में वसुंधरा सेक्टर 2 सी मदर डेयरी, (विष्णु स्वीट्स) के पास एक व्यक्ति हाथ में मोबाइल लिए 2 सी में अपने डुप्लेक्स वाली सोसाइटी की तरफ जा रहा था, तभी एक स्कूटी सवार तेजी से मदर डेयरी की तरफ आया और उस व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। हैरानी उसकी हिम्मत को देखकर हुई कि वो बदमाश वापस मेन रोड की तरफ मुड़ने की बजाय अन्दर सोसाइटी में ही चला गया। मोबाइल वाला व्यक्ति उसकी तरफ भागा अंदर सोसाइटी की तरफ़ चिल्लाया, तभी गार्ड और एक व्यक्ति ने जल्दी से गेट बंद कर दिया, पर वो कुंडी न लगा पाए। तभी वो बदमाश स्कूटी मोड के तेजी से वापस आया और गेट को टक्कर मारी, थोड़ा उसकी स्कूटी डगमगाई पर गेट खुल गया और वो रफूचक्कर हो गया। ये घटना मदर डेयरी वाले ने अपने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पर दिखाई। गौरतलब है कि मेवाड़ के सामने पुलिस खड़ी रहती है, जिसका कोई असर नहीं दिखता। पुलिस तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लेने की बात कह रही है।
Case 2: लिंक रोड़ क्षेत्र से युवक से मोबाइल लूटा
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में मनीष कुमार सिंह पुत्र भीखम सिंह निवासी ग्राम मिटौली थाना आसाँव, सीवान बिहार हाल निवासी शिवमंदिर के पास साहिबाबाद गांव ने कहा कि 3 अप्रैल की शाम वह सेक्टर 12 वसुंधरा पैदल अपने कमरे पर आ रहा था। साहिबाबाद रेपिड स्टेशन से करीब 50 मीटर मण्डी की ओर जब मैं अपने फोन से बात कर रहा था उसी दौरान पीछे से एक मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों ने फोन छीन लिया और मोहन नगर की तरफ भाग गये। मैने काफी शोर मचाकर उनका भागकर पीछा किया लेकिन हाथ नहीं आये।
Case 3: महिला से भी मोबाइल छीन लिया
थाना कौशांबी में दी तहरीर में अनुराधा शर्मा पाटन अंकित शर्मा निवासी 124, वैशाली सेक्टर 4 किसी आवश्यक कार्य से बाजार जा रही थी। मोबाइल किसी ने छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।