Advertisment

Mobile Recover : मोबाइल मिला तो खिल उठे चेहरे, पुलिस ने 229 मोबाइल किए बरामद

गाजियाबाद में एक बार फिर पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों की बड़ी खेप बरामद की है। इस बार गाजियाबाद की ग्रामीण जोन पुलिस ने 229 मोबाइल फोन बरामद करके उनके स्वामियों को सपुर्द किए है। मोबाइल फोन वापस पा कर जहां मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी,

author-image
Akash Garg
पुलिस ने किए 229 मोबाइल बरामद

पुलिस ने किए 229 मोबाइल बरामद Photograph: (Photo journalist sunil kumar )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने दिया 1 करोड़ 87 लाख 99 हजार की ठगी को अंजाम, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में एक बार फिर पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों की बड़ी खेप बरामद की है। इस बार गाजियाबाद की ग्रामीण जोन पुलिस ने 229 मोबाइल फोन बरामद करके उनके स्वामियों को सपुर्द किए है। मोबाइल फोन वापस पा कर जहां मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी,

पुलिस के हौंसले हुए बुलंद

यह भी पढ़ें: आवास-विकास-1.5 अरब की डिमांड, पैसा मिला, तो सरकारी योजनाओं को कितना लाभ ?

इस बड़ी खेप को बरामद करने के बाद पुलिस के हौसले भी बुलंद हुए है। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सर्वाधिक 57 फोन, वेब सिटी पुलिस ने 18, भोजपुर और निवाड़ी पुलिस ने 4, मोदीनगर पुलिस ने 12, मुरादनगर पुलिस ने 35, मसूरी पुलिस ने 30, लोनी बॉर्डर पुलिस ने 18, अंकुर विहार पुलिस ने 7, ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने 18, लोनी थाना पुलिस ने 26 मोबाइल फोन बरामद किए हैं

Advertisment

इस तरह बरामद किए फोन 

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में भारी बर्फबारी ने मचाई तबाही, ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पर खोए हुए मोबाइलों की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद लोकल इनपुट और सर्विलांस की मदद से 229 मोबाइल को बरामद किया गया है। 

खुशी से खिल उठे चेहरे
खुशी से खिल उठे चेहरे Photograph: (Photo journalist sunil kumar

मोबाइल मिले तो खिल उठा चेहरा

यह भी पढ़ें: March में तापमान वृद्धि से गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा असर, लगातार चौथे वर्ष कम होगा उत्पादन

Advertisment

पुलिस ने 229 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया है। अपना मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का धन्यवाद किया 

Advertisment
Advertisment