/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/qckuEjssF8xZMjuqpgZ6.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप कारोबारी से फैक्ट्री से स्क्रैप दिलाने के नाम पर 85 लाख रुपए हड़प लिए। थाना खोड़ा में UPI से 46 हजार और थाना कौशांबी में इंस्टाग्राम ऐप के जरिए ऑनलाइन 1 लाख 13 हजार रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस कमिश्नर से की शिकायत में अलाऊद्दीन पुत्र स्व अलीमुद्दीन निवासी मकान न. 235 मौहल्ला अलीनगर थाना टीला मोड पसौन्डा ने कहा कि आदिल मलिक पुत्र मुस्तकीम मलिक मूल निवासी मकान न. 5/73 सेक्टर-2 राजेंद्र नगर साहिबाबाद हाल निवासी ए -37 ब्लाक शालीमार गार्डन गाजियाबाद व आदिल मलिक का छोटा भाई अनस ने प्रार्थी के खाता संख्या 3709000100599139 पंजाब नेशनल बैंक साहिबाबाद से 15 लाख रुपये अपने व अपने पार्टनर के खाते में ट्रांसफर कराये थे। जिसकी बैंक डिटेल मौजूद है। इसके अलावा शेष 65 लाख रूपये दो गवाहों के समक्ष भिन्न भिन्न तिथियों में ले लिये हैं। यह रकम एक फैक्ट्री का स्क्रेप दिलाने की एवज में दी गयी थी न तो आज तक स्क्रेप ही दिलाया न ही फ्लैट दिलाया। लेकिन न तो रकम वापस दी गई और न ही फ्लैट। जब भी तकादा किया तो आरोपियों ने टाल दिया। पुलिस ने दोनों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 2: UPI के जरिए हजारों की ठगी
थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि आसिम अली पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ने कहा कि लोक प्रिय विहार भारत स्कूल बुद्ध बाजार 16 दिसंबर को शाम 7 बजे मेरे खाता संख्या 503717XXXXX इंडियन बैंक से upi द्वारा साइबर फ्रोड करके ट्रांसफर कर लिये गये। मेरे साथ 46000 का फ्रॉड हुआ है। जिसका UPI ID 95000XXXXX@ybl है जिसकी शिकायत मैने आनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 3: इन्वेस्टमेंट के बहाने 1 लाख 13 हजार की चपत
थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में आरुषी राजपूत पुत्री मुकेश राजपूत निवासी D73 कौशाम्बी ने कहा कि मैने इस्टाग्राम पर एक एड दिखा जिसमें मुझे इन्वेस्ट के लिए बोला और मुझे अच्छा रिटर्न दिने का वादा किया मैने उस पर विश्वास कर 24 फरवरी को मेरे HDFC बैंक खाते से राशि 113,000 कट गए। बाद में मुझे पता चला की मेरे साथ साइबर फ्राड हो चुका है। जिसकी शिकायत साइबर सेल पर भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।