/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/464zpveY1RbEx8A5VKAR.png)
जोरदार बारिश
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मौसम ने अचानक करवट बदली और मंगलवार सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहे। दोपहर तक ठंडी हवाएं चलने लगीं और उसके बाद जोरदार बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली।
जमकर हुई बारिश
यह बारिश लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर होती रही, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और कुछ जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। हालांकि लोगों ने इस बारिश का स्वागत किया क्योंकि बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी और लू ने जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में बारिश की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी।
खुश गवार हुआ मौसम
बाहर जाने वालों को जरूर थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, खासकर उन इलाकों में जहां सड़कें जलभराव के कारण जाम हो गईं। विजय नगर, राजनगर एक्सटेंशन, नेहरू नगर, साहिबाबाद और इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण लोगों को कुछ देर ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। हालांकि बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार बारिश होती रही, तो खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल साबित होगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन तक गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान है और रातें भी कुछ ठंडी हो सकती हैं।
चाय पकौड़ों का लिया आनंद
लोगों ने इस सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए चाय-पकोड़े और गर्म स्नैक्स का सहारा लिया, वहीं बच्चों ने बारिश में खूब मस्ती की। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि गाजियाबाद में मौसम की यह अचानक बदली करवट लोगों के लिए राहत और खुशी लेकर आई है।