Advertisment

Monsoon : मौसम ने ली करवट: बादलों की दस्तक और बारिश से मिली राहत

शहर मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान जनता को आखिरकार राहत की सांस मिली जब आसमान में बादल छाए और बारिश की फुहारें बरसने लगीं। शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए थे। दोपहर तक हल्की हवा

author-image
Syed Ali Mehndi
20250628_162810_0000

बदला मौसम हुई बारिश

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

शहर मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान जनता को आखिरकार राहत की सांस मिली जब आसमान में बादल छाए और बारिश की फुहारें बरसने लगीं। शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए थे। दोपहर तक हल्की हवा के साथ बादलों ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया और शाम होते-होते हल्की से मध्यम बारिश ने पूरे वातावरण को तरोताजा कर दिया।

गर्मी से राहत 

बारिश के कारण शहर का तापमान कुछ डिग्री तक गिर गया, जिससे लोगों को लू और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम इसी तरह सुहाना बना रह सकता है और बारिश की गतिविधियाँ जारी रह सकती हैं। अनुमान है कि मॉनसून की सक्रियता अब तेज हो रही है और जुलाई के पहले सप्ताह में नियमित बारिश की शुरुआत हो सकती है।शहर के प्रमुख इलाकों जैसे राजनगर, कविनगर, विजय नगर, इंदिरापुरम और वैशाली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। हालांकि यह वर्षा बहुत तेज नहीं थी, लेकिन इससे ट्रैफिक पर थोड़ा असर पड़ा और कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नगर निगम की ओर से नालों की सफाई की जा रही है, लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या बनी हुई है।

मौसम का उठाया लुत्फ़ 

बदले हुए मौसम का असर बाजारों और लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा। बारिश के कारण दुकानों पर छाते, रेनकोट और गर्म चाय-पकोड़ों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी गई। बच्चों और युवाओं ने इस मौसम का जमकर लुत्फ उठाया, वहीं बुजुर्गों ने इसे भगवान का आशीर्वाद बताया।कृषि क्षेत्र के लिहाज से भी यह बारिश बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। धान की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी जिससे खेती के लिए आदर्श स्थिति बन सकती है।कुल मिलाकर गाजियाबाद में बदला हुआ मौसम जनजीवन के लिए राहतदायक रहा। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो और समय पर पर्याप्त वर्षा हो ताकि गर्मी से पूरी तरह राहत मिल सके और खेती भी अच्छी हो सके।

Advertisment
Advertisment