Advertisment

Mother's Day: गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में केक कटवाकर मनाया मदर्स डे, गिफ्ट प्रदान किए

हैप्पी मदर्स डे पर लोगों ने अपनी माताओं को Happy Mother's Day बोला और उन्हें दुलार करते हुए चरण स्पर्श किया। साथ में उपहार देकर केक भी काटे। गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में भी सेलिब्रेशन किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Mother's
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। हैप्पी मदर्स डे पर लोगों ने अपनी माताओं को Happy Mother's Day बोला और उन्हें दुलार करते हुए चरण स्पर्श किया। साथ में उपहार देकर केक भी काटे। गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में भी सेलिब्रेशन किया गया। 

Advertisment

Shahjahanpur News: डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे पर छलका ममता का सागर, गूंजी तालियाँ

Mother's

रविवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी के आवास पर मदर्स डे मनाया गया।अंशिका चौधरी व अर्जुन चौधरी ने अपनी मां रश्मि चौधरी को बुके देकर और केक कटवाकर मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। अंशिका चौधरी ने कहा कि मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है। वो मेरी मां से ज्यादा मेरी सहेली हैं। मेरी ढाल मेरा रक्षा कवच सब मेरी मां है। मुझे आत्मसम्मान से जीने की सीख मेरी मां से मिली है। वहीं अर्जुन ने कहा कि मां मेरी हर छोटी बड़ी जरूरत का ख्याल रखती है। मैं खुश नसीब हूं जो मुझे ऐसी मां मिली है। 

Advertisment

मदर्स डे स्पेशल : मां बनना ईश्वर का वरदान, शिशु को पालने में नींद तक करनी पड़ती है कुर्बान

मॉम ने भी बच्चों को थैंक्यू बोला

बच्चों से इतना प्यार पाकर रश्मि चौधरी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरी हर बात मानते हैं। इस मौके पर पल्लवी, दृष्टि, और लक्ष्य पंवार ने भी उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया I उन्होंने कहा कि आंटी ने उन्हें हमेशा बच्चों की तरह ही माना है और मां का प्यार दिया है I मां ने भी बच्चों को थैंक्यू बोला।

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment