Advertisment

Encounter-मुरादनगर पुलिस की गौकश से मुठभेड़

थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गौकशी की घटना में शामिल एक आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को कांबिंग के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश, अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सी, लोहे की दाव, तीन छुरियां

author-image
Subhash Chand
1001609247

पुलिस मुठभेड़ में घायल हनीफ

वाईबीएन संवाददाता

थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गौकशी की घटना में शामिल एक आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को कांबिंग के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश, अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सी, लोहे की दाव, तीन छुरियां और लकड़ी का गुटका बरामद किया है।

घटना का विवरण

थाना मुरादनगर पुलिस टीम गंगनहर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 6–7 व्यक्ति एक गोवंश को गोकशी के लिए रेगुलेटर से शहजादपुर रोड स्थित गन्ने के खेत में ले गए हैं, जिनके पास असलहा भी है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की।

पैर में लगी गोली 

पुलिस को देखते ही गोकशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर की। जिसमें एक आरोपी हनीफ पुत्र सफाकत निवासी कलछीना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद के पैर में गोली लग गई।

घेराबंदी कर दो पकड़े

घायल आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके साथी हबीब, इकरार, रमजानी, अब्दुल और मेहर आलम मौके से भाग गए। पुलिस ने कांबिंग कर दो अभियुक्त इकरार पुत्र मोमिन निवासी अजराड़ा थाना मुंडाली मेरठ तथा हबीब पुत्र सफाकत निवासी कलछीना थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

पूछताछ के दौरान खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी मिलकर लावारिस गाय-बछड़ों को पकड़कर गोकशी करते हैं और मांस को दिल्ली में मुन्ना ढकिया नामक व्यक्ति को बेचते हैं। करीब 10–11 दिन पहले भी उन्होंने जलालाबाद गांव के खेत में आठ गोवंशों की गोकशी कर मांस को दिल्ली पहुंचाया था।

बरामदगी 

पुलिस ने मौके से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, 01 जीवित गोवंश, 04 रस्सी, 01 लोहे की दाव, 03 छुरियां और 01 लकड़ी का गुटका बरामद किया। घायल हनीफ को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

20251025_223155
जंगल से बरामद छुरा और चापड़ Photograph: (Police)

Advertisment
Advertisment