/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/1001560716-2025-10-16-20-22-42.jpg)
घटनास्थल पर पुलिस व स्थानीय निवासी Photograph: (Reporter)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मोदीनगर थाना क्षेत्र की विश्वकर्मा कॉलोनी में बधाई को लेकर चले आ रहे विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गुरुवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किन्नरों के साथ बधाई मांगता था एहसान
मृतक एहसान मोदीनगर की विश्वकर्मा कॉलोनी का रहने वाला था और किन्नर निशा के साथ रहकर बधाई मांगने का काम करता था। बताया गया कि एहसान गुट की निशा और दूसरे किन्नर गुट के बीच कुछ समय से बधाई को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा भी हो चुका था।
साजिद आबिद पर लगाया आरोप
मृतक के गुट की किन्नर निशा ने बताया कि गुरुवार को साजिद आबिद के साथ बदमाश गली नंबर 5 में पहुंचे और एहसान पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही एहसान जमीन पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल एहसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल से छूटकर आया था एहसान
डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक एहसान 26 सितंबर को हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या किसी रंजिश या बधाई को लेकर पुराने विवाद के कारण की गई हो सकती है। सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।